Noida News: सिरसा टोल के पास भीषण जाम बना सिरदर्द

ग्रेटर नोएडा। सिरसा टोल प्लाजा के पास सोमवार की सुबह जाम ने लोगों को काफी परेशान किया। सुबह आठ बजे से लेकर करीब 11 बजे तक दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लगी रहीं। व्यस्त समय होने के कारण ऑफिस जाने वाले कर्मचारी और स्कूल-कॉलेज के छात्र-छात्राएं घंटों तक जाम में फंसे रहे। स्थानीय लोगों के अनुसार टोल पर चल रही वसूली और भारी वाहनों की संख्या बढ़ने से जाम की स्थिति उत्पन्न हुई। इस दौरान दोपहिया और कार चालक बाईपास से निकलने की कोशिश करते रहे, लेकिन ट्रैफिक के दबाव ने हालात और बिगाड़ दिए। कई यात्री समय पर अपने गंतव्य तक नहीं पहुंच पाए। सूचना मिलने पर ट्रैफिक पुलिस मौके पर पहुंची और जाम को खुलवाने की कोशिश की गई। करीब 11 बजे के बाद स्थिति धीरे-धीरे सामान्य हो पाई। ब्यूरो

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Sep 16, 2025, 18:11 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Noida News: सिरसा टोल के पास भीषण जाम बना सिरदर्द #HeavyTrafficJamNearSirsaTollBecameAHeadache #SubahSamachar