Uttarakhand Weather: दून प्रेम नगर में नदी की तेज धार में फंसे तीन लोगों को SDRF ने बचाया, सड़कें हुईं जलमग्न

देहरादून प्रेम नगर, ठाकुरपुर के पास नदी की तेज धाराओं में तीन लोगफंस गए।सूचना मिलते ही एसडीआरएफपोस्ट सहस्त्रधारा से उप-निरीक्षक राजबर सिंह राणा के नेतृत्व में रेस्क्यू टीमउपकरणों सहित तुरंत रवाना हुई। तेज जलधारा की चुनौतीपूर्ण स्थिति में टीम ने साहस और दक्षता से कार्य करते हुए तीनों व्यक्तियों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया। देहरादून सहित प्रदेश के विभिन्न जिलों में भारी बारिश का सिलसिला जारी है।रिस्पना पुल के समीप भारी जलभराव के बीच मुख्यमंत्री की फ्लीट भी गुजरी। ये भी पढ़ेंRishikesh News:नीलकंठ मार्ग पर पहाड़ी से कार के ऊपर गिरा भारी पत्थर, बाल-बाल बचेयात्री,यातायात बंद तेज बारिश से बदरीनाथ हाईवे बना बदहाल तेज बारिश के चलते बदरीनाथ हाईवे पर जगह-जगह मलबा आ गया है। मलबा हटाने के लिए भूस्खलन क्षेत्रों में जेसीबी और पोकलेंड मशीन तैनात की गई हैं। पागल नाला में मलबा आने से जेसीबी मशीन से हटाया गया। अभी हाईवे सुचारु है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Aug 04, 2025, 11:45 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Uttarakhand Weather: दून प्रेम नगर में नदी की तेज धार में फंसे तीन लोगों को SDRF ने बचाया, सड़कें हुईं जलमग्न #CityStates #Dehradun #Uttarakhand #HeavyRain #UttarakhandWeatherNews #WeatherUpdate #SubahSamachar