Chandigarh Weather: डेढ़ घंटे में 29 एमएम बारिश... आज भी येलो अलर्ट, तस्वीरों में देखें चंडीगढ़ का हाल

रक्षाबंधन की पूर्व संध्या पर झमाझम बारिश ने शहरवासियों की मुश्किलें बढ़ा दीं। इससे कई इलाकों में भारी जलभराव और ट्रैफिक जाम की स्थिति बन गई। इससे जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया। शाम पांच बजे शुरू हुई तेज बारिश ने करीब डेढ़ घंटे में 29 मिमी का आंकड़ा छू लिया। यह इस साल अगस्त के महीने में अब तक की सबसे अधिक बारिश है। मौसम विभाग ने शनिवार को भी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है। तेज बारिश के कारण शहर के प्रमुख चौकों, लाइट पॉइंट और सड़कों पर यातायात थम गया। ट्रिब्यून चौक, इंडस्ट्रियल एरिया, मनीमाजरा और फर्नीचर मार्केट चौक जैसे इलाकों में गाड़ियों की लंबी कतारें लग गईं। आईएसबीटी-43 व 17 पर भी यात्रियों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ा क्योंकि त्योहार के कारण यहां पहले से ही भीड़ थी।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Aug 09, 2025, 11:50 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Chandigarh Weather: डेढ़ घंटे में 29 एमएम बारिश... आज भी येलो अलर्ट, तस्वीरों में देखें चंडीगढ़ का हाल #CityStates #Chandigarh #Weather #Rain #SubahSamachar