Faridabad News: झमाझम बारिश से मिली राहत, किसानों की बढ़ी आफत
धान की फसल पर मंडराया संकट, बारिश से झुककर गिरने लगी है फसलसंवाद न्यूज एजेंसीछांयसा। पृथला विधानसभा क्षेत्र में सोमवार को सुबह से शुरू हुई झमाझम बारिश ने जहां आम लोगों को गर्मी से बड़ी राहत दी। वहीं, यह बारिश किसानों के लिए परेशानी बन गई है। बीते कई दिन से चल रही तेज धूप और उमस के बाद लोगों ने राहत की सांस ली लेकिन खेतों में खड़ी धान की फसल के लिए यह बारिश आफत बनकर आई है। किसानों का कहना है कि इस समय धान की फसल पकने की स्थिति में है और अब बारिश के कारण फसल झुककर गिरने लगी है, जिससे उत्पादन पर असर पड़ सकता है।गांव मोहना, हीरापुर, नरियाला, जवां, पनेहडा, निराभली, छांयसा, दयालपुर और अटेरना में खेतों में पानी भरने लगा है। किसान सुंदर, कुलदीप और कृष्णा कौशिक ने बताया कि अगर बारिश लगातार इसी तरह होती रही तो पकी हुई फसल सड़ सकती है। उन्होंने बताया कि धान की बालियों में नमी बढ़ने से दाने काले पड़ जाते हैं और कटाई के दौरान नुकसान बढ़ जाता है। खेतों में पानी भरने से कटाई मशीनें भी नहीं चल पाएंगी, जिससे फसल को निकालना और भी मुश्किल हो जाएगा।किसानों का कहना है कि इस मौसम में हल्की बारिश तो फायदेमंद होती है लेकिन इस बार की मूसलाधार बारिश नुकसानदेह है। खेत में पानी निकासी की व्यवस्था न होने से फसल पूरी तरह जलमग्न हो रही है। वहीं, मौसम विभाग के अनुसार अगले 24 घंटों तक बादल छाए रहने और हल्की से मध्यम बारिश जारी रहने की संभावना है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Oct 06, 2025, 20:30 IST
Faridabad News: झमाझम बारिश से मिली राहत, किसानों की बढ़ी आफत #HeavyRainBringsRelief #Farmers'TroublesIncrease #SubahSamachar