Heavy Rain Alert: दिल्ली-NCR में रात भर से झमाझम बारिश, इन राज्यों में भी मानसून अलर्ट। IMD Alert
यूपी समेत कई राज्यों में बारिश से मौसम सुहावना हो गया है दिल्ली में भी तड़के सुबह बारिश की एंट्री से लोग खुश है तो दूसरी तरफ IMD ने कई इलाकों को लेकर अलर्ट जारी किया है पहले बात यूपी की करने तो उत्तर प्रदेश में बारिश का दौर जारी है। मौसम विभाग ने अगले तीन दिनों तक भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। आज भी कई जिलों में भारी बारिश की आशंका है। बारिश से मौसम तो सुहावना हो गया है, लेकिन उमस भरी गर्मी से लोग परेशान हैं। 6 जुलाई को प्रदेश के पश्चिमी और पूर्वी हिस्से में कई जगहों पर बारिश और गरज के साथ बौछारें पड़ने की संभावना है। मौसम विभाग के अनुसार आज बुलंदशहर, अलीगढ़, मथुरा, हाथरस, आगरा, फिरोजाबाद, बिजनौर, अमरोहा और मुरादाबाद में भारी बारिश हो सकती है। वही दिल्ली एनसीआर में मानसूर रफ्तार पकड़ चुका है। सोमवार की दस्तक के साथ ही झमाझम बारिश शुरू हो गई है। रात भर बारिश का सिलसिला जारी रहा। सुबह भी मूसलाधार बारिश हुई। धीरे-घीरे बारिश का सिलसिला जारी है। पूरे दिल्ली-एनसीआर में हल्की से मध्यम बारिश के साथ हल्की आंधी और बिजली (30-40 किमी/घंटा की तेज हवाएं) गिरने की संभावना है। इस सप्ताह भी दिल्ली में मानसून मेहरबान रहेगा। ऐसे में बारिश की फुहारें रुक-रुक कर लोगों को भिगोती रहेंगी। हालांकि, शुरुआती दिन गरज चमक के साथ जोरदार बारिश का यलो अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे के दौरान विभिन्न इलाकों में तेज हवाएं चलने की संभावना जताई है। ऐसे में सोमवार को बादल छाए रहेंगे। गरज के साथ हल्की से मध्यम बारिश होगी। इस दौरान अधिकतम और न्यूनतम तापमान क्रमशः 33 और 26 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहेगा। बात अगर रजस्थान की करें तो राजस्थान में मानसून की जबरदस्त बारिश हो रही है। मौसम विभाग ने आज भी 29 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। भरतपुर और धौलपुर में तो भीषण बारिश की चेतावनी दी गई है। लोगों को सावधान रहने के लिए कहा गया है। इससे पहले शनिवार को राजस्थान के दौसा, सवाई माधोपुर और शेखावाटी इलाके में बहुत तेज बारिश हुई। येलो अलर्ट वाले जिलों में अजमेर, अलवर, बांसवाड़ा, बारां, भीलवाड़ा, बूंदी, चित्तौड़गढ, दौसा, डूंगरपुर, जयपुर, झालावाड़, झुंझुनूं, करौली, कोटा, प्रतापगढ़, राजसमंद, सवाई माधोपुर, सीकर, सिरोही, टोंक, उदयपुर, बाड़मेर, चूरू, जालौर, जोधपुर, नागौर और पाली जिले शामिल हैं। झारखंड में बारिश का दौर जारी है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jul 07, 2025, 08:27 IST
Heavy Rain Alert: दिल्ली-NCR में रात भर से झमाझम बारिश, इन राज्यों में भी मानसून अलर्ट। IMD Alert #IndiaNews #National #New-delhi-city-general #DelhiNcrRains #HeavyRainfallWarning #ImdWeatherAlert #DelhiThunderstorms #NcrWeatherUpdate #IndiaMeteorologicalDepartment #DelhiMonsoonArrival #HaryanaRainfallForecast #UttarPradeshWeather #SubahSamachar