Mandi News: संधोल क्षेत्र में मकानों और गोशालाओं को भारी नुकसान
संधोल (मंडी)। भारी बारिश ने संधोल क्षेत्र में भारी तबाही मचाई है। क्षेत्र के भद्राना, बदोहल, कद्रोह, कोठुआं, सोहर, सलोन, दतवाड़, देवगढ़ और कून गांवों में कई मकान और गोशालाएं क्षतिग्रस्त हुई हैं। भद्राना गांव के रमेश कुमार का कच्चा मकान पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। बदोहल में बर्फी देवी और कद्रोह गांव में कौशल्या के कच्चे मकानों का आंशिक नुकसान पहुंचा है। कोठुआं में उर्मिला देवी पत्नी की गोशाला और सोहर गांव के जगदेव चंद के कच्चे मकान को भी नुकसान हुआ है।सलोन के विनोद कुमार और दतवाड़ के मिलाप और बलवंत सिंह के कच्चे मकान भी क्षतिग्रस्त हुए हैं। देवगढ़ में ब्रह्मी, राकेश और संधोल के अनिल की गोशालाओं को भी नुकसान पहुंचा है। कून में मुंशी राम और चतरोन में विकास कुमार के कच्चे घरों को क्षति पहुंची है। सहायक आयुक्त राजस्व विपिन कुमार ने बताया कि नुकसान का आकलन कर राहत दी जा रही है। संवादखुड्डी में चार कमरों का मकान जमींदोजसरकाघाट/भांबला (मंडी)। उप-तहसील भद्रवाड़ के खुड्डी गांव में सोमवार शाम राम चंद का चार कमरों का मकान भारी बारिश से जमींदोज हो गया। गनीमत रही कि कोई जानी नुकसान नहीं हुआ, मगर घरेलू सामान मलबे में दब गया और परिवार बेघर हो गया। पंचायत प्रधान मीणा कुमारी ने बताया कि घटना में लाखों का नुकसान हुआ है। उधर, नायब तहसीलदार संजीव कुमार ने कहा कि संबंधित पटवारी को मौके पर भेज दिया गया है। संवाद
- Source: www.amarujala.com
- Published: Aug 26, 2025, 19:15 IST
Mandi News: संधोल क्षेत्र में मकानों और गोशालाओं को भारी नुकसान #MandiNews #TodayMandiNews #MandiHindiNews #SubahSamachar