Rohtak News: एमडीयू में यूएमसी केसों की सुनवाई 18 को
रोहतक। एमडीयू की मई 2025 में आयोजित बीएससी, बीए, बीएजेएमसी, एमएससी, एमए, एमटीटीएम की परीक्षाओं के यूएमसी केसों की सुनवाई 18 सितंबर को परीक्षा नियंत्रक कार्यालय में सुबह 9:30 बजे आयोजित की जाएगी। मई 2025 में ही आयोजित बी. फार्मेसी, एलएलबी, बीए-एलएलबी और एलएलएम की परीक्षा के यूएमसी केसों की सुनवाई भी 18 सितंबर को परीक्षा नियंत्रक कार्यालय में दोपहर 2 बजे से आयोजित की जाएगी। परीक्षा नियंत्रक प्रो. राहुल ऋषि ने बताया कि संबंधित अभ्यर्थी अपना रोल नंबर विश्वविद्यालय वेबसाइट से प्राप्त कर सकते हैं। संवाद
- Source: www.amarujala.com
- Published: Sep 11, 2025, 18:06 IST
Read More:
Hearing of UMC cases in MDU on 18th
Rohtak News: एमडीयू में यूएमसी केसों की सुनवाई 18 को #HearingOfUMCCasesInMDUOn18th #SubahSamachar