Delhi NCR News: 1984 सिख विरोधी दंगा मामले में सुनवाई टली
नई दिल्ली। 1984 सिख विरोधी दंगा मामले में बृहस्पतिवार को राउज एवेन्यू कोर्ट में सुनवाई हुई। विशेष न्यायाधीश (पीसी अधिनियम) जितेंद्र सिंह की अदालत ने कांग्रेस नेता जगदीश टाइटलर से जुड़े इस मामले की अगली तारीख 7 नवंबर तय की है। अदालत में बृहस्पतिवार को गवाह केपी सिंह की सेहत से जुड़ी रिपोर्ट पेश की गई। जांच अधिकारी (आईओ) ने बताया कि केपी सिंह इस समय डिमेंशिया और अन्य उम्र संबंधी बीमारियों से पीड़ित हैं जिस वजह से वे सवालों के जवाब देने में सक्षम नहीं हैं। सीबीआई के वकील ने अदालत को बताया कि मौजूदा स्थिति में केपी सिंह से पूछताछ संभव नहीं है लेकिन अगर उनकी तबीयत में सुधार होता है तो भविष्य में उनसे पूछताछ की अनुमति मांगी जाएगी। वहीं, आरोपी पक्ष की ओर से कहा गया कि मुख्य वकील अदालत में उपस्थित नहीं हो सके, क्योंकि बार एसोसिएशन की हड़ताल चल रही है। अदालत ने सभी पक्षों को सुनने के बाद अगली तारीख तय कर दी। उस दिन गवाह अब्दुल वाहिद से पूछताछ की जाएगी। ब्यूरो
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 06, 2025, 19:46 IST
Delhi NCR News: 1984 सिख विरोधी दंगा मामले में सुनवाई टली #HearingIn1984Anti-SikhRiotsCasePostponed #SubahSamachar
