Chandigarh-Haryana News: स्वास्थ्य कर्मी विधायकों को देंगे ज्ञापन, 28 अगस्त को रखेंगे 24 घंटे की भूख हड़ताल
स्वास्थ्य कर्मियों ने हाजिरी एप के खिलाफ विरोध तेज कियाचंडीगढ़। डॉक्टरों व स्वास्थ्य कर्मियों ने जियो हाजिरी एप का विरोध तेज कर दिया है। मानसून सत्र से पहले आंदोलनकारी स्वास्थ्य कर्मी राज्य के सभी विधायकों और सांसदों को ज्ञापन सौपेंगे। साथ ही यह भी निर्णय लिया कि 28 अगस्त को सभी स्वास्थ्य कर्मी सिविल सर्जन के दफ्तर में 24 घंटे की भूख हड़ताल करेंगे। यह निर्णय स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी, कर्मचारी तालमेल कमेटी की प्रदेश स्तरीय वर्चुअल मीटिंग में लिया गया। हरियाणा सिविल मेडिकल सर्विसेज एसोसिएशन के प्रधान डाॅ. राजेश ख्यालिया ने बताया कि विधायकों को ज्ञापन देने और भूख हड़ताल के बावजूद यदि सरकार ने हाजिरी एप पर फैसला नहीं लिया तो कड़ा रुख अपनाया जाएगा।31 अगस्त को दोबारा से बैठक कर अगले आंदोलन का फैसला लिया जाएगा। उन्होंने बताया आठ जुलाई को स्वास्थ्य कर्मियों और डॉक्टरों ने राज्य की स्वास्थ्य मंत्री आरती सिंह राव को ज्ञापन सौंपा था। इस दौरान उन्होंने भरोसा दिलाया था कि इसका समाधान निकाला जाएगा और जियो फेंसिंग लोकेशन आधारित उपस्थिति के लिए किसी भी अधिकारी, कर्मचारी को बाध्य नहीं किया जाएगा। इसके बावजूद स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों की ओर से कर्मचारियों पर हाजिरी एप डाउनलोड करने का दबाव डाला जा रहा है। नर्सिंग एसोसिएशन की प्रधान विनिता बांगड ने बताया कि कोरोना काल में चिकित्सकों और स्वास्थ्य कर्मचारियों पर फूल बरसाए गए थे जबकि अब उक्त आदेश राज्य के अन्य किसी भी विभाग पर लागू न करके केवल स्वास्थ्य विभाग में ही लागू कर चिकित्सकों और स्वास्थ्य कर्मचारियों का मनोबल तोड़ने का प्रयास किया जा रहा है। बैठक में बहुउद्देशीय स्वास्थ्य कर्मचारी एसोसिएशन की प्रदेशाध्यक्ष शर्मिला देवी, हरियाणा हेल्थ मिनिस्ट्रीयल स्टाफ एसोसिएशन के प्रदेशाध्यक्ष अमित बुरा, फार्मेसी एसोसिएशन के प्रधान जगदीप सिंह, हरियाणा सिविल डेंटल सर्विसेज एसोसिएशन के प्रधान डाॅ. कपिल शर्मा मौजूद रहे।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Aug 11, 2025, 21:29 IST
Chandigarh-Haryana News: स्वास्थ्य कर्मी विधायकों को देंगे ज्ञापन, 28 अगस्त को रखेंगे 24 घंटे की भूख हड़ताल #HungerStrike #Memorandum #MLA #SubahSamachar