Health News: IMS BHU को मिलेंगे 131 सीनियर रेजिडेंट, मेडिसिन फेकेल्टी में 66 व ट्रॉमा में होगी 53 की तैनाती

Varanasi News: आईएमएस बीएचयू को 131 नए सीनियर रेजिडेंट डॉक्टर मिले हैं। इनकी तैनाती अलग-अलग विभागों और ट्रॉमा सेंटर में की जाएगी। एक साथ बड़ी संख्या में रेजिडेंट के मिलने से बीएचयू अस्पताल और ट्रॉमा सेंटर में आने वाले मरीजों के जांच, इलाज में भी सहूलियत होगी। जूनियर रेजिडेंट के जिस पद के लिए विज्ञापन जुलाई में निकला था, उसका परिणाम जारी हो गया। इसके तहत 22 जूनियर रेजिडेंट की तैनाती की प्रक्रिया भी पूरी हो गई। आईएमएस प्रशासन की ओर से एक साथ 131 सीनियर रेजिडेंट की तैनाती का फैसला लेते हुए इसका विज्ञापन दो सितंबर को जारी कर दिया गया है। इसमें सबसे अधिक मेडिसिन फेकेल्टी के 66, ट्रॉमा सेंटर में 53 रेजिडेंट की सीट खाली है। आईएमएस में जूनियर रेजिडेंट की तैनाती को लेकर 26 जुलाई को विज्ञापन जारी किया गया था। इसके लिए 100 से अधिक आवेदन आए थे। इसमें अस्पताल में 16 और ट्रॉमा सेंटर के लिए 6 का चयन किया गया है, उन सभी को अस्पताल और ट्रॉमा सेंटर में 20 सितंबर तक सुबह 10 से शाम 5 बजे तक कार्यदिवस पर करने को कहा गया है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Sep 05, 2025, 23:09 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Health News: IMS BHU को मिलेंगे 131 सीनियर रेजिडेंट, मेडिसिन फेकेल्टी में 66 व ट्रॉमा में होगी 53 की तैनाती #CityStates #Varanasi #ImsBhuVaranasi #VaranasiNews #LatestNews #BigNews #TodayNews #SubahSamachar