स्वास्थ्य: उत्तराखंड में हिमाचल की कशमल से बनेगी औषधि, इन रोगों के उपचार में होता है उपयोग
हिमाचल प्रदेश के चंबा जिले में प्राकृतिक रूप से पाई जाने वाली कशमल अब उत्तराखंड स्थित औषधि कारखानों में दवा निर्माण के काम आ रही है। कशमल के पत्तों से लेकर जड़ों तक का उपयोग मधुमेह (शुगर), पीलिया, बवासीर और आंखों के रोगों के उपचार में प्रयोग होने वाली औषधियों में किया जाता है। उत्तराखंड के आम डंडा क्षेत्र में स्थित औषधि कारखानों में कशमल की मांग लगातार बढ़ी है। बीते एक सप्ताह में 68 माल वाहक वाहनों के माध्यम से 5,850 क्विंटल कशमल की खेप उत्तराखंड रवाना की गई है। चंबा जिले के चुराह और चंबा विधानसभा क्षेत्रों के अंतर्गत आने वाले परिक्षेत्रों में वन भूमि के साथ साथ निजी भूमि पर भी कशमल का प्राकृतिक उत्पादन हो रहा है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 20, 2026, 11:46 IST
स्वास्थ्य: उत्तराखंड में हिमाचल की कशमल से बनेगी औषधि, इन रोगों के उपचार में होता है उपयोग #CityStates #Chamba #HimachalPradesh #Shimla #HimachalMedicinalPlantKashmal #KashmalUse #SubahSamachar
