Mahoba News: सावधान, ध्यान दें, सर्दी में दगा दे रहा दिल

महोबा। सर्दी के मौसम में हार्ट अटैक और ब्लड प्रेशर के मरीजों की संख्या बढ़ी है। जिला अस्पताल में 40 से 50 मरीज सीने में दर्द की शिकायत लेकर पहुंच रहे हैं। ईसीजी कराने वाले मरीजों में भी बढ़ोत्तरी हुई है। हर रोज दो से तीन मरीजों को हार्ट अटैक होने के कारण भर्ती कर उपचार दिया जा रहा है।जिले में सुबह-शाम कड़ाके की ठंड का असर लोगों पर दिख रहा है। ब्लडप्रेशर व सीने में दर्द के मरीज अन्य दिनों के मुकाबले चार गुना बढ़े हैं। जिला अस्पताल के जनरल फिजीशियन और परामर्शदाता डॉ. गुलशेर अहमद ने बताया कि जिला अस्पताल में 600 से 700 मरीज पंजीकृत हो रहे हैं। इनमें 10 फीसदी मरीज ब्लड प्रेशर और सीने में दर्द की शिकायत लेकर आ रहे हैं। सामान्य दिनों में एक दिन में पांच से 10 ईसीजी जांच हो रहीं थीं। अब बढ़कर 20 से 30 पहुंच गई हैं। उन्होंने बताया कि प्रतिदिन घबराहट व अटैक के मरीज आ रहे हैं। इन्हें आईसीयू वार्ड में भर्ती किया जा रहा है। जिला अस्पताल के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ. पवन कुमार अग्रवाल का कहना है कि अस्पताल आने वाले मरीजों को बेहतर उपचार के साथ ठंड से बचाव की सलाह दी जा रही है।सर्दी में ब्लड प्रेशर, सांस व हार्ट के मरीजों को बहुत जागरूक रहने की जरूरत हैं। सर्दी में नसों के सिकुड़ने से हृदय में खून की आपूर्ति बंद हो जाती है और हार्ट अटैक की आशंका बनी रहती है। घर के सदस्यों को चाहिए कि बुजुर्ग सुबह 10 बजे से दोपहर तीन बचे तक अपने आवश्यक काम कर लें। अधिक सर्दी होने पर यात्रा न करें। अधिक नमक का सेवन न करें। पर्याप्त मात्रा में नींद लें। ब्लड प्रेशर की नियमित जांच कराकर दवा का सेवन करें।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 13, 2023, 23:42 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Mahoba News: सावधान, ध्यान दें, सर्दी में दगा दे रहा दिल #Attack #Heart #MahobaNews #BloodPresher #SubahSamachar