Gurugram News: प्रदूषण और मौसम ने बढ़ाई परेशानी, अस्पताल में उमड़ी मरीजों की भीड़
प्रदूषण और मौसम ने बढ़ाई परेशानी, अस्पताल में उमड़ी मरीजों की भीड़संवाद न्यूज एजेंसीपलवल। शहर में बढ़ते प्रदूषण के कारण लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। बुधवार दोपहर 12 बजे के बाद शहर में एयर क्वालिटी इंडेक्स (एक्यूआई) 298 मापा गया। जिला नागरिक अस्पताल में प्रदूषण और बदलते मौसम के चलते ओपीडी में मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ रही है। अस्पताल की जनरल ओपीडी में रोजाना 100 से अधिक मरीज खांसी, जुकाम, बुखार और जोड़ों में दर्द की शिकायत लेकर पहुंच रहे हैं। प्रदूषण के कारण सांस लेने में परेशानी, छाती में दर्द और आंखों में जलन जैसी समस्या को लेकर 40 से 50 मरीज रोजाना पहुंच रहे हैं। डॉक्टरों का कहना है कि मौसम में उतार-चढ़ाव और वायु प्रदूषण का सीधा असर लोगों के स्वास्थ्य पर पड़ रहा है।अस्पताल के जनरल फिजीशियन डॉ. सुदीप सैनी ने बताया कि दिवाली के बाद से ऐसे मरीजों की संख्या दोगुनी हो गई है जो सांस संबंधी परेशानियों, सर्दी-जुकाम और बुखार की दिक्कतों से जूझ रहे हैं। उन्होंने कहा कि बच्चों और बुजुर्गों पर इसका असर ज्यादा देखा जा रहा है, क्योंकि उनकी रोग प्रतिरोधक क्षमता कमजोर होती है। डॉ. सैनी ने बताया कि प्रदूषण के बढ़ते स्तर के साथ हवा में धूल और धुएं के सूक्ष्म कण शरीर में पहुंचकर सांस की तकलीफ, खांसी और आंखों में जलन जैसी समस्याएं पैदा कर रहे हैं।उन्होंने लोगों को सलाह दी कि सुबह और शाम के समय, जब प्रदूषण का स्तर अधिक होता है, तब बाहर निकलने से बचें। यदि बाहर जाना आवश्यक हो तो मुंह पर साफ कपड़ा या मास्क का प्रयोग करें और धूल-मिट्टी व धुएं से दूरी बनाए रखें। आंखों में जलन होने पर उन्हें साफ पानी से बार-बार धोते रहें और चिकित्सक की सलाह से ही कोई एंटीबायोटिक आई ड्रॉप्स का प्रयोग करें।डॉक्टर ने लोगों से अपील की कि सोते समय पंखा, कूलर या एसी बंद रखें ताकि ठंडी हवा से सर्दी-जुकाम न बढ़े। साथ ही ठंडे पेय पदार्थों, आइसक्रीम और बाहर के तले-भुने खाद्य पदार्थों से परहेज करें। खाने में विटामिन-सी से भरपूर फल जैसे संतरा, नींबू और आंवला का सेवन करें। यदि किसी को लगातार बुखार, खांसी या सांस लेने में तकलीफ हो रही है तो घर पर इलाज करने के बजाय तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें।मैं अपनी खांसी और जुकाम की दवाई लेने आई हूं, लेकिन एक ही डॉक्टर होने की वजह से काफी देर तक लाइन में खड़ा होना पड़ रहा है। --नारायणी देवी, पलवलमुझे काफी दिनों से बुखार है। डॉक्टर को दिखाने के लिए डेढ़ घंटे से लाइन में खड़ी हूं, लेकिन अभी तक नंबर नहीं आया है। -- सुरेश देवी, पलवल --डॉक्टर के कमरे के बाहर लंबी लाइन और लोगों की भीड़ की वजह से इलाज के लिए काफी देर तक इंतजार करना पड़ रहा है। -- निरंजन, पलवल
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 05, 2025, 17:51 IST
Gurugram News: प्रदूषण और मौसम ने बढ़ाई परेशानी, अस्पताल में उमड़ी मरीजों की भीड़ #Health #SubahSamachar
