Chamba News: मोबाइल मेडिकल यूनिट के शिविर 106 लोगों की स्वास्थ्य जांच
शुगर, हीमोग्लोबिन और बीपी की जांच के साथ बांटी दवाइयांसंवाद न्यूज एजेंसीभरमौर (चंबा)। जनजातीय क्षेत्र भरमौर में मोबाइल मेडिकल यूनिट टीम चंबा की ओर से भरमौर हेलीपैड में एक दिवसीय चिकित्सा शिविर लगाया गया। आयुष विभाग चंबा के दिशा–निर्देशों पर आयोजित शिविर का उद्देश्य क्षेत्र के लोगों को घर के नजदीक बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध करवाना था। जिला आयुष अधिकारी डॉ. शरद त्रिवेदी के मार्गदर्शन में लगाए गए इस शिविर में कुल 106 लोगों के स्वास्थ्य की जांच की गई। शिविर के दौरान 42 मरीजों के शुगर टेस्ट, 19 मरीजों के हीमोग्लोबिन टेस्ट, तथा कई लोगों के बीपी की जांच भी की गई। चिकित्सकों ने मरीजों को उनकी बीमारी के अनुसार दवाइयां वितरित कीं और आवश्यक परामर्श दिया। शिविर में योगासन भी करवाए गए और आयुर्वेद से संबंधित आईईसी सामग्री वितरित की गई। शिविर में डॉ. राजेंद्र सिंह ठाकुर, डॉ. आदित्य, आयुर्वेदिक फार्मेसी अधिकारी दलीप जरयाल ने अपनी सेवाएं प्रदान कीं। इस एक दिवसीय शिविर को सफल बनाने में डॉ. अनुराधा का विशेष योगदान रहा। संवाद
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 15, 2025, 17:44 IST
Chamba News: मोबाइल मेडिकल यूनिट के शिविर 106 लोगों की स्वास्थ्य जांच #HealthCheck-upOf106PeopleAtTheMobileMedicalUnitCamp #SubahSamachar
