Delhi News: फर्जी कंपनी खोलकर चला रहा था ठगी का धंधा, गिरफ्तार
-आरोपी को गुरुग्राम से दबोचा, चार अलग-अलग बैंकों के 200 चेक, चार डेबिट कार्ड व अन्य सामान बरामद-बैंक खातों में 15 करोड़ के लेनदेन का पता चला, विदेश में बैठे साइबर ठगों को मुहैया करवा रहा था बैंक खातेअमर उजाला ब्यूरोनई दिल्ली। खुद को एक निजी कंपनी का निदेशक बताने वाले जालसाज को दिल्ली पुलिस की अपराध शाखा ने गुरुग्राम से गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपी की पहचान हरियाणा के पलवल स्थित गांव असोती निवासी मुनीर खान उर्फ साहिल शर्मा के रूप में हुई है। आरोपी के पास से अलग-अलग बैंक के 200 चेक व चार डेबिट कार्ड व अन्य सामान बरामद हुए हैं।आरोपी ने गुरुग्राम में मैराकी मैनपॉवर सर्विस के नाम से एक निजी कंपनी कंपनी खोली थी। कंपनी के नाम बैंक खाते खोलकर ठगी की रकम आगे बढ़ाया जा रहा था। शुरुआती जांच में पुलिस को पता चला है कि पिछले कुछ ही दिनों में इनके बैंक खातों में ठगी की 15 करोड़ से अधिक की रकम आई है। एनसीआरपी पोर्टल की जांच में पता चला इनके बैंक खातों से फिलहाल 85 शिकायतें लिंक हुई है। पुलिस बाकी शिकायतों का भी पता लगाने का प्रयास कर रही है।अपराध शाखा के पुलिस उपायुक्त आदित्य गौतम ने बताया, पुलिस को 22 मई को आईफोन चोरी होने की शिकायत मिली थी। इस बीच उस मोबाइल के लिए पीड़ित के खाते से यूपीआई के जरिए करीब चार लाख रुपये निकाल लिए गए। पीड़ित की शिकायत पर लोकल पुलिस के अलावा अपराध शाखा ने पड़ताल की।अपराध शाखा की साइबर सेल में तेनात इंस्पेक्टर मंजीत कुमार ने सबसे पहले उन खातों की पड़ताल की, जिनमें रकम ट्रांसफर हुई थी। रकम को कई खातों में घुमाकर भेजा गया था। तेलंगाना के एक खाते में एक लाख रुपये पहुंचे थे। खाता मेराकी मैनपॉवर कंपनी के नाम पर था। पुलिस ने कंपनी के रजिस्टर्ड एड्रेस की पड़ताल की तो वह खाली मिला।काफी प्रयासों के बाद पुलिस ने आईटी पार्क, गुरुग्राम में छापा मारकर आरोपी मुनीर खान उर्फ साहिल शर्मा को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी अपने साथी शुभम, मुकीम और मनजीर के साथ मिलकर निजी कंपनी के नाम पर ठगी कर रहा था। आरोपी निजी कंपनी के नाम से करंट अकाउंट खोलकर उसमें ठगी की रकम मंगवाते थे।बाद में अपना कमीशन रखने के बाद रकम आगे भेज दिया जाता था। निजी कंपनी के नाम पर आसानी से खाते खुल भी जाते थे। पुलिस आरोपी से पूछताछ कर इसके बाकी साथियों का पता लगाने का प्रयास कर रही है। इस बात का भी पता किया जा रहा है कि इन लोगों ने कितने लोगों को अब तक ठगा है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Aug 10, 2025, 18:44 IST
Delhi News: फर्जी कंपनी खोलकर चला रहा था ठगी का धंधा, गिरफ्तार #HeWasRunningAFraudulentBusinessByOpeningAFakeCompany #Arrested #SubahSamachar