दोस्तों को कॉल कर कहा, आज के बाद नहीं मिलूंगा और नहर में कूद गया

रोहटा। मेरठ के कॉस्मेटिक दुकानदार शशांक शर्मा उर्फ सोनू ने मंगलवार को पूठखास गंग नहर पर पहुंचकर छलांग लगा दी। सूचना पर परिवार वालों ने पुलिस को सूचना दी। इसके बाद पुलिस और पीएसी के गोताखोरों ने युवक की तलाश में गंगनहर में सर्च अभियान चलाया, लेकिन उसका सुराग नहीं लग पाया। मेरठ के थाना टीपी नगर क्षेत्र के 52 फुटा रोड गोलाबढ़ निवासी शशांक शर्मा उर्फ सोनू और उसका भाई गोलू बेगमपुल पर कॉस्मेटिक की दुकान चलाते हैं। बड़े भाई गोलू और मामा धर्मेंद्र ने बताया कि 22 अप्रैल को सोनू की शादी होनी थी, लेकिन इससे पहले सोनू के पिता का देहांत हो गया। इसके बाद शादी गंगा स्नान के बाद के लिए टाल दी गई थी। तब से ही सोनू कुछ मानसिक तनाव में रहने लगा था। मंगलवार को शशांक पूठखास गंगनहर पर पहुंचा। इससे पहले उसने पास के ठेके से बीयर खरीदी जो ठेके के सीसीटीवी कैमरे में भी दिखाई दे रहा है। इसके बाद में गंग नहर पर पहुंचा और अपने दोस्त अनु और छोटू को कॉल कर बताया कि मैं आज के बाद तुम्हें नहीं मिलूंगा। मै आत्महत्या करने जा रहा हूं। इसके बाद उसका फोन स्विच ऑफ हो गया। दोस्तों ने यह सूचना परिवार वालों को दी। शशांक का भाई गोलू और मामा धर्मेंद्र मौके पर पहुंचे और पुलिस को सूचना दी। इसके बाद पुलिस और पीएसी के गोताखोरों ने युवक की तलाश में गंग नहर में कई घंटे तक सर्च अभियान चलाया, लेकिन उसका कोई सुराग नहीं लग पाया था। सीओ सरधना संजय कुमार जायसवाल का कहना है कि शशांक के मोबाइल की आखिरी लोकेशन गंग नहर पुल पर ही मिली है। इसे लेकर आशंका जताई जा रही है कि युवक ने गंग नहर में कूदकर आत्महत्या कर ली है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: May 07, 2025, 03:37 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




दोस्तों को कॉल कर कहा, आज के बाद नहीं मिलूंगा और नहर में कूद गया #HeCalledHisFriendsAndSaidThatHeWillNotMeetThemAfterTodayAndJumpedIntoTheCanal #SubahSamachar