Hamirpur (Himachal) News: हवानी-बफड़ी सड़क का विस्तारीकरण कार्य शुरू

हमीरपुर। लोक निर्माण विभाग टौणी देवी के तहत हवानी-बफड़ी सड़क पर टारिंग और विस्तारीकरण कार्य शुरू हो गया है। इस कार्य पर करीब पौने चार करोड़ रुपये का बजट खर्च किया जा रहा है। करीब पांच किलोमीटर सड़क पर बेहतर आवागमन लोक निर्माण विभाग की ओर से सुनिश्चित किया जा रहा है। सड़क गड्ढों में तबदील हो गई थी। कई जगह संकरी सड़क होने के कारण वाहन चालकों को पास लेने के लिए दिक्कतें झेलनी पड़ती थीं।इस सड़क के विस्तारीकरण की मांग काफी समय से की जा रही थी। अब लोक निर्माण विभाग की ओर से कार्य आरंभ कर दिया है। फिलहाल सड़क की चौड़ाई 3.05 मीटर है, जिसे बढ़ाकर 3.75 मीटर किया जा रहा है। जहां-जहां टारिंग की जरूरत है, वहां पर टारिंग भी की जा रही है। सड़क के चौड़ा होने से आसानी से गाड़ियां पास होंगी और दुर्घटनाओं की संभावना भी कम होगी।हवानी-बफड़ी सड़क पर टारिंग की जा रही है। सड़क को चौड़ा भी किया जा रहा है। लगभग पांच किलोमीटर सड़क पर पौने चार करोड़ रुपये खर्च हो रहे हैं।-नितिश, एसडीओ, लोक निर्माण विभाग टौणी देवी

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Apr 22, 2025, 16:38 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Hamirpur (Himachal) News: हवानी-बफड़ी सड़क का विस्तारीकरण कार्य शुरू #HamirpurNews #HamirpurTodayNews #HamirpurUpdate #News #Breaking #SubahSamachar