Meerut News: शिक्षण संस्था के संस्थापक की पुण्यतिथि पर किया हवन
संवाद न्यूज एजेंसीरोहटा। श्री शालिग्राम शर्मा परिन्यास परिषद ट्रस्ट रासना के अधीन संचालित शिक्षण संस्था के संस्थापक की पुण्यतिथि मनाई गई। श्री शालिग्राम शर्मा स्मारक इंटर कॉलेज, पीजी कॉलेज और बालिका जूनियर हाई स्कूल रासना के संस्थापक न्यादर सिंह की 119वीं जयंती के अवसर पर कार्तिक पूर्णिमा के दिन इंटर कॉलेज परिसर स्थित यज्ञशाला में यज्ञ का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में क्षेत्र के गणमान्य नागरिकों, ट्रस्ट के पदाधिकारियों, शिक्षण संस्थाओं के शिक्षक-कर्मचारियों एवं छात्र-छात्राओं ने उत्साहपूर्वक सहभागिता की। यज्ञ के यजमान नंबरदार के प्रपौत्र मयंक त्यागी एवं प्रपौत्र वधू आकांक्षा त्यागी रहे। संचालन बरनावा लाक्षागृह के आचार्य एवं विद्यार्थियों द्वारा संपन्न कराया गया। पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष मनिंदरपाल सिंह, मदनपाल सिंह, डॉ. नंदकुमार, तेजवीर सिंह, केपी सिंह, प्राचार्या रंजू नारंग, प्रधानाचार्य मुकेश कुमार ने श्रद्धांजलि दी। ट्रस्ट के मंत्री प्रदीप त्यागी ने उनके जीवन एवं कार्यों पर प्रकाश डालते हुए बताया कि उन्होंने क्षेत्र में शिक्षा की अलख जगाने और समाज सेवा के क्षेत्र में अमूल्य योगदान दिया। कार्यक्रम में नेपाल सिंह, धर्मपाल सिंह, सुबोध मालिक, महेंद्र त्यागी, महेश त्यागी, लोकेश मालिक, अनिल त्यागी उपस्थित रहे।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 05, 2025, 18:49 IST
Meerut News: शिक्षण संस्था के संस्थापक की पुण्यतिथि पर किया हवन #HavanWasPerformedOnTheDeathAnniversaryOfTheFounderOfTheEducationalInstitution. #SubahSamachar
