हाथरस : पुलिस पर फायर झोंककर आरोपी को छुड़ा ले गए ग्रामीण

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, सादाबाद (हाथरस)। गांव कुरसंडा में शनिवार को धोखाधड़ी और अमानत में खयानत के वांछित आरोपी को गिरफ्तार करने पहुंची पुलिस को परिजनों और ग्रामीणों के प्रतिरोध का सामना करना पड़ा। फायर झोंककर आरोपी के परिजन ग्रामीणों की मदद से आरोपी को छुड़ाकर ले जाने में सफल रहे। घटना के बाद गांव में खलबली मच गई। वांछित के परिजन सहित अन्य अज्ञात लोगों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। एक आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेजा है। अन्य आरोपियों की भी तलाश जारी है।कुरसंडा निवासी सुधीर कुमार पुत्र रणवीर सिंह मुकदमा अपराध संख्या 10/ 2020 आईपीसी की धारा 406, 420, 467, 468, 471, 504, 506 के मामले में वांछित चल रहा था। शनिवार की सुबह उप निरीक्षक संतोष कुमार, उप निरीक्षक उम्मेद सिंह, हेड कांस्टेबल राजीव कुमार, रजनीश कुमार, अवधेश कुमार के साथ अभियुक्त सुधीर कुमार को गिरफ्तार करने कुरसंडा पहुंचे थे। उप निरीक्षक संतोष कुमार सिंह द्वारा दर्ज कराई गई रिपोर्ट में कहा गया है कि कि वांछित अभियुक्त सुधीर कुमार को उसके घर के गेट से गिरफ्तार किया गया था। घर से कुछ दूर चलने पर अभियुक्त सुधीर कुमार का बेटा संदीप, विनीत, नवीन के अलावा परिवार के अन्य लोग व 20-25 अज्ञात महिला पुलिसों ने उन्हें घेर लिया। भीड़ में शामिल लोगों के पास लाठी-डंडे और घातक हथियार थे। भीड़ में शामिल लोग पुलिस के साथ मारपीट और खींचतान करते हुए सुधीर कुमार को छुड़ाने का प्रयास करने लगे। इस दौरान भीड़ में शामिल एक व्यक्ति ने पुलिस पर जान से मारने की नीयत और सुधीर कुमार को छुड़ाने के उद्देश्य से तमंचे से फायर कर दिया। पुलिस कर्मी अपनी जान बचाते हुए पीछे हट गए। इसका फायदा उठाकर हमलावर और भीड़ में शामिल लोग आरोपी सुधीर को सुबह करीब 9:40 बजे छुड़ा ले गए। इस मामले में आईपीसी की धारा 147, 148, 149, 307, 332, 353 व 34 के तहत संदीप पुत्र सुधीर कुमार, विनीत, नवीन, बहादुर सिंह पुत्र नाहर सिंह, सतीश कुमार पुत्र बहादुर सिंह, हरेंद्र पुत्र पोप सिंह, वांछित के अन्य परिवारी पुरुष व महिला, 20-25 अज्ञात महिला पुरुष के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई। कोतवाली से अन्य पुलिस बल गांव पहुंच गया। आरोपियों को पकड़ने के लिए दबिश दी गईं। एक आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। उसे पूछताछ के बाद जेल भेज दिया गया है। प्रभारी निरीक्षक आशीष कुमार सिंह ने बताया कि पुलिस के साथ हुई अभद्रता के मामले में एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है। अन्य आरोपियों की तलाश जारी है। संवाद

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 21, 2023, 23:45 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




हाथरस : पुलिस पर फायर झोंककर आरोपी को छुड़ा ले गए ग्रामीण # #HathrasNews #TheAccusedWasRescuedByFiringOnThePolice #SubahSamachar