हाथरस : नई पेंशन योजना के खिलाफ धरना देंगे शिक्षक

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, सादाबाद (हाथरस)उत्तर प्रदेशीय जूनियर हाईस्कूल शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष योगेश त्यागी एवं महामंत्री नरेश कौशिक के आह्वान पर 30 दिसंबर को ब्लॉक संसाधन केंद्र पर नई पेंशन योजना के खिलाफ शिक्षक धरना-प्रदर्शन करेंगे।वित्त नियंत्रक बेसिक शिक्षा परिषद प्रयागराज द्वारा 22 दिसंबर 2022 को जारी किए गए पत्र के क्रम में नई पेंशन योजना को शिक्षक स्वीकार करने को तैयार नहीं हैं, इसलिए जबरन वेतन रोकने के निर्देश दिए गए हैं। तानाशाही पूर्ण व्यवहार को लेकर शिक्षकों में आक्रोश व्याप्त है। शिक्षकों का कहना है एक अप्रैल 2005 में लागू की गई पेंशन योजना स्वैच्छिक थी। 17 साल बाद इस प्रकार की जबर्दस्ती किया जाना बेसिक शिक्षकों के साथ अन्याय है। वित्त नियंत्रक बेसिक शिक्षा परिषद प्रयागराज के आदेश शिक्षकों के हित में नहीं है, इसलिए प्रदेश नेतृत्व के आह्वान पर जिलाध्यक्ष राजवीर सिंह, महामंत्री अनिल कुमार के नेतृत्व में धरना-प्रदर्शन के बाद ज्ञापन सौंपा जाएगा। संवाद

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 28, 2022, 23:48 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




हाथरस : नई पेंशन योजना के खिलाफ धरना देंगे शिक्षक # #HathrasNews #TeachersProtest #WillOpposeTheNewPensionPolicy #SubahSamachar