हाथरस : राजस्व टीम ने खाद के गड्ढों पर बने मकानों को किया चिन्हित

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, सहपऊ (हाथरस)क्षेत्र की ग्राम पंचायत सल्हैपुर चंदवारा की प्रधान बबीता गौतम की शिकायत पर रविवार को उपजिलाधिकारी सादाबाद ने राजस्व टीम को खाद के गड्ढों की जमीन पर कब्जों की जांच के लिए मौके पर भेजा। टीम ने राजस्व रिकॉर्ड के आधार पर मौके पर जमीन का चिह्नांकन किया और खाद के गड्ढों की जगह की पैमाइश कराई। टीम ने बताया कि गांव के कुछ लोगों ने खाद के गड्ढों की जमीन पर मकान बनवा लिए हैं। इनको चिन्हित कर ग्राम प्रधान को बताया दिया गया है। प्रधान का कहना है कि जिन मकानों को राजस्व टीम द्वारा चिन्हित किया गया है, उनको बताया दिया गया है कि वह खाद के गड्ढों पर बने मकानों को हटवा लें। यदि वह दिए गए समय तक मकान नहीं हटाते तो उनके मकानों को जेसीबी से तोड़वा दिया जाएगा। इसके लिए वह खुद जिम्मेदार होंगे। मकानों को तुड़वाने में जो भी खर्चा होगा, उसकी वसूली भी मकान बनाने वालों से ही की जाएगी। ग्रामीणों का कहना है कि पहले यह गांव 22 बीघा जमीन में बसा था। आबादी बढ़ने के साथ ही इस गांव में मकानों की संख्या बढ़ गई और अब यहां की आबादी 42 बीघा जमीन पर बसी है। जहां पहले खाद के गड्ढे थे, उन पर लोगों ने मकान बनवा लिए। वर्ष 2011 में जब यह गांव डॉ. बीआर आंबेडकर ग्रामीण विकास योजना के तहत आया तो बिना पैमाइश किए ही यहां सीसी रोड बनवा दिया गया। मकान स्वामियों का कहना है कि जब सीसी रोड ही खाद के गड्ढों पर बना है तो उनका इसमें उनका क्या दोष। वह खुद तहसील में जाकर एसडीएम से मिलकर दोबारा पैमाइश कराने के लिए प्रार्थना पत्र देंगे। राजस्व टीम ने इस ग्राम पंचायत के दूसरे गांव सल्हैपुर में जाकर प्राथमिक विद्यालय के मार्ग की भी जांच की है। इस मौके पर कानूनगो मुकेश कुमार सिंह, एसआई सतीश यादव, प्रधान प्रतिनिधि देवेंद्र गौतम उर्फ नहना भैया एवं दीपक कुमार आदि मौजूद थे। संवाद

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 08, 2023, 23:58 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




हाथरस : राजस्व टीम ने खाद के गड्ढों पर बने मकानों को किया चिन्हित # #HathrasNews #HousesBuiltOnManurePitsWereMarked #SubahSamachar