हाथरस : दूसरे दिन भी रेलवे फाटक रहा बंद, राहगीर हुए परेशान

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, हाथरस शहर के बागला कॉलेज मार्ग का रेलवे फाटक बृहस्पतिवार को भी बंद रहा। यहां रेलवे ट्रैक की मरम्मत का काम चला। ऐसे में लोगों को अन्य मार्गों से आवागमन करना पड़ा। मुख्य बाजारों से लेकर तालाब ओवरब्रिज तक जाम लगा रहा।उल्लेखनीय है कि रेलवे द्वारा मथुरा कासगंज ट्रैक पर ट्रेनों की गति को बढ़ाने के लिए लगातार रेलवे ट्रैक की मरम्मत का काम किया जा रहा है। आने वाले दिनों में ट्रेनें इस रेल मार्ग पर 110 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से दौड़ सकेंगी। बुधवार की सुबह से बागला कॉलेज मार्ग का रेलवे फाटक बंद कराकर रेलवे ट्रैक की मरम्मत का काम कराया गया। बृहस्पतिवार की देर शाम तक यह काम चला। ऐसे में देर शाम तक फाटक बंद रहा। फाटक बंद होने से लोगों को अन्य मार्गों से दूरी तय करनी पड़ी। बागला कॉलेज मार्ग पर आने-जाने के लिए तालाब रेलवे क्रॉसिंग पर बने ओवरब्रिज का सहारा लेना पड़ा। ओवरब्रिज पर वाहनों की संख्या बढ़ने से जाम के हालात रहे। मुख्य बाजारों में भी जाम रहा। लोगों को गंतव्य की दूरी तय करने में कठिनाइयों का सामना करना पड़ा। रात को आठ बजे के बाद फाटक खुलने के बाद लोगों ने राहत की सांस ली। संवादफाटक बंद होने से काफी परेशानी हो रही है। इस कारण अन्य मार्ग से दूरी तय करनी पड़ रही है। रेलवे फाटक को एक बार में सही कर दें तो राहत मिलेगी। पूर्व में भी फाटक बंद रहा है। -प्रमोद कुमार, राहगीरएक तरफ शहर के बागला कॉलेज रेलवे क्रॉसिंग का फाटक बंद है तो दूसरी ओर तालाब ओवरब्रिज पर जाम लग रहा है। इस कारण गंतव्य की दूरी तय करने में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। -बंटी उपाध्याय, राहगीर

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 12, 2023, 23:47 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




हाथरस : दूसरे दिन भी रेलवे फाटक रहा बंद, राहगीर हुए परेशान # #HathrasNews #TrafficJamsSufferedAsRailGatesRemainedClosed #SubahSamachar