हाथरस : मुकदमे में समझौता करने के लिए बना रहे दबाव

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, सहपऊ (हाथरस)कस्बा के मोहल्ला बनियाना निवासी जितेंद्र कुमार उर्फ बंटी वार्ष्णेय ने आरोपी पक्ष द्वारा एक मुकदमे में समझौता करने के लिए दबाव बनाने का आरोप लगाया है। जितेंद्र ने थाने में तहरीर देकर बताया कि शुक्रवार की शाम को सादाबाद से पढ़कर लौट रहे उसके पुत्र को एक शराबी युवक ने रोक लिया और गाली-गलौज देते हुए उसके साथ मारपीट की थी। जब मौके पर पहुंचे कुछ लोगों एवं उसने बीच बचाव किया तो उस शराबी के साथ आए युवकों ने उनके साथ मारपीट करते हुए उन पर पथराव कर दिया था। पथराव में पांच लोग जख्मी हो गए थे। उसने शुक्रवार रात में ही कोतवाली में छह ज्ञात युवकों सहित 20 अज्ञात के विरुद्ध कोतवाली में तहरीर दी थी। अब गिरफ्तारी के बचने के लिए एक युवक उसे मोबाइल पर समझौता करने का दबाव बना रहा है। समझौता नहीं करने पर उसे गोली से मारने की धमकी दे रहा है। पुलिस ने तहरीर लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है। संवाद

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 22, 2023, 23:44 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




हाथरस : मुकदमे में समझौता करने के लिए बना रहे दबाव # #HathrasNews #MakingPressureForSettlementInTheCase #SubahSamachar