हाथरस : रजबहे की पटरी कटने से सैकड़ों बीघा फसल डूबी

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, हसायन (हाथरस)जाऊ नहर से निकलने वाले गांव नगला डांडा श्यामपुर रजबहे की पटरी कटने से आसपास के किसानों की सैकड़ों बीघा फसल जलमग्न हो गई। कई किसानों की फसल तो पानी से बर्बाद हो गई। किसानों का कहना है कि पिछले दो वर्षों से इस रजबहे की सफाई नहीं हुई है। इस कारण इसकी पटरी कटी है। नाराज किसानों ने इसे लेकर नारेबाजी के बीच प्रदर्शन भी किया।किसानों ने इसकी सूचना सिंचाई विभाग के अधिकारियों को भी दी, लेकिन कोई कर्मचारी तक मौके पर नहीं पहुंचा। किसानों ने बताया कि पटरी कट जाने से करीब 120 बीघा गेहूं और सरसों की फसलों में पानी भर गया है। कुछ किसानों की तो पूरी फसल ही बर्बाद हो गई है, जिससे किसानों में सिंचाई विभाग के खिलाफ गुस्सा है। कस्बा हसायन के किसान रुस्तम सिंह, राजवीर, भूदेव, राधेश्याम, रसीद खां, जुगेंद्र सिंह व अन्य किसानों ने बताया कि उन्होंने रजबहे की पटरी कट जाने की सूचना नहर विभाग के अधिकारियों को भी दी, लेकिन उसके बावजूद अभी तक कोई मुआयना करने नहीं पहुंचा है। उन्हें खुद ही ट्रॉली लगाकर खेतों में भरे पानी की निकासी करानी पड़ रही है। संवाद

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 08, 2023, 23:58 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




हाथरस : रजबहे की पटरी कटने से सैकड़ों बीघा फसल डूबी # #HathrasNews #CropDrownedDueToRailCut #SubahSamachar