हाथरस : कोरोना के नए स्वरूप की आशंका को लेकर स्वास्थ्य विभाग सतर्क

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, हाथरसजिलाधिकारी अर्चना वर्मा ने बुधवार को कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक कर राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत कोविड-19 की रोकथाम के लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा की गई तैयारियों का जायजा लिया। उन्होंने संक्रमित व्यक्तियों की जांच, टीकाकरण, ऑक्सीजन की उपलब्धता के संबंध में जानकारी ली।डीएम ने कहा कि कोविड-19 के नए वेरिएंट की आशंका को लेकर सभी सतर्क मोड पर रहें। उन्होंने कहा कि सीएमओ से जिले में निजी अस्पताल संचालकों से वार्ता कर कोविड-19 मरीजों के भर्ती के लिए की गई व्यवस्थाओं आदि के संबंध में आवश्यकता पड़ने पर मरीजों को लाने ले जाने के लिए एंबुलेंस उपलब्ध कराने के लिए संबंधित संस्थाओं से वार्ता करें। उन्होंने डोर-टू-डोर सैंपलिंग टीमों को तैयार करने के निर्देश दिए। उन्होंने जिला विद्यालय निरीक्षक, बेसिक शिक्षा अधिकारी व अधिशासी अधिकारी नगर पालिका व नगर पंचायतों को कोविड संक्रमण से बचाव के लिए क्या करें, क्या न करें के संबंध में अपने-अपने क्षेत्रों में जागरूक करने के निर्देश दिए। सीएमओ ने जिले में कोविड-19 की प्रतिदिन की जा रही जांचों, आरटीपीसीआर और एंटीजन किट की उपलब्धता, कोविड मरीजों की भर्ती के लिए जिले के एमडीटीवी चिकित्सालय, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सिकंदराराऊ, मुरसान, सासनी और महौ में की गई व्यवस्थाओं, ऑक्सीजन प्लांट की क्रियाशीलता, एमडीटीवी चिकित्सालय, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सिकंदराराऊ, मुरसान, सासनी और महौ में ऑक्सीजन कंसट्रेटर तथा ऑक्सीजन सिलिंडर की उपलब्धता है। संवाद

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 18, 2023, 23:52 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




हाथरस : कोरोना के नए स्वरूप की आशंका को लेकर स्वास्थ्य विभाग सतर्क # #CoronaAlert #CautiousAboutTheNewFormat #SubahSamachar