हाथरस : नए साल पर 22 हजार केन बीयर व 18 हजार बोतल शराब गटक गए पियक्कड़

प्रशांत भारती हाथरस। जिले में नववर्ष पर हुई पार्टियों में शराब की जमकर खपत हुई है। आबकारी विभाग के आंकड़ों के अनुसार 31 दिसंबर और एक जनवरी को 18 हजार अंग्रेजी शराब की बोतलों की बिक्री हुई है। वर्ष 2021 की तुलना में वर्ष 2022 में बीयर पीने वालों की संख्या में तेजी से इजाफा हुआ है। नववर्ष के आगमन को लेकर जिले भर में होटल और रेस्तरां के साथ सार्वजनिक स्थलों पर जमकर पार्टियां हुईं। इन पार्टियों में जमकर शराब गटकी गई। आबकारी विभाग के आंकड़ों से यह स्थिति सामने आई है। 31 दिसंबर व एक जनवरी की रात होने वाली पार्टियों में अंग्रेजी शराब से लेकर बीयर की भरपूर मात्रा में खपत हुई है। वहीं वर्ष 2021 की तुलना में वर्ष 2022 में बीयर की डेढ़ गुना खपत हुई है। हालांकि देसी और अंग्रेजी शराब पीने वालों की संख्या में भी इजाफा हुआ है। विभाग को इस वर्ष 2023 में विगत वर्ष की अपेक्षा ज्यादा खपत होने की संभावना बनी हुई है। संवादवर्ष 2022 में खपत अंग्रेजी शराब 1688414 बोतल बीयर 3380000 केन देसी शराब 4240650 लीटर वर्ष 2021 में खपत अंग्रेजी शराब 1741464 बोतल देसी शराब 37400353 लीटर बीयर 4249437 केन 31 दिसंबर 2022 व 1 जनवरी 2023देसी शराब करीब 42 हजार लीटर बीयर 22 हजार केनअंग्रेजी शराब 18 हजार बोतल वर्ष 2021 की अपेक्षा वर्ष 2022 में आबकारी विभाग के आंकड़ों के अनुसार शराब और बीयर की खपत में बढ़ोतरी हुई है। अवैध शराब की बिक्री रोकने के लिए लगातार छापा मारा जा रहा है।-सुबोध कुमार, जिला आबकारी अधिकारी।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 03, 2023, 23:37 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




हाथरस : नए साल पर 22 हजार केन बीयर व 18 हजार बोतल शराब गटक गए पियक्कड़ # #HathrasNews #RecordConsumptionOfWineAndBeer #SubahSamachar