हाथरस : वित्तीय अनियमितता में शामिल स्वास्थ्य कर्मियों पर होगी कार्रवाई

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, हाथरसजननी सुरक्षा योजना में घोटाले के सामने आने के बाद स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों व कर्मचारियों में खलबली मच गई है। अपर जिलाधिकारी (एडीएम) न्यायिक मोइनुल इस्लाम पूरे प्रकरण में अपनी जांच रिपोर्ट डीएम को दे दी है। अब स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों व कर्मचारियों पर कार्रवाई होना तय माना जा रहा है। उल्लेखनीय है कि सासनी सीएचसी पर वर्ष 2021-22 में फर्जी प्रसूता दिखाकर 11.84 लाख रुपये का गोलमाल किया गया था। इसकी जांच एडीएम न्यायिक ने की। टीम को जांच में वित्तीय अनियमितता मिलीं। एडीएम मोहम्मद मोइनुल इस्लाम ने बताया कि जांच रिपोर्ट भेज दी है। स्वास्थ्य विभाग से अब कार्रवाई की जाएगी। संवाद

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 20, 2023, 23:48 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




हाथरस : वित्तीय अनियमितता में शामिल स्वास्थ्य कर्मियों पर होगी कार्रवाई # #HathrasNews #ActionWillBeTakenAgainstThePersonnelInvolvedInFinancialIrregularities #SubahSamachar