हाथरस : नगर पंचायत सहपऊ के तत्कालीन अध्यक्ष पर गबन का आरोप

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, हाथरसनगर पंचायत सहपऊ के तत्कालीन अध्यक्ष पर शिष्टाचार मद धनराशि को अपने निजी खाते में लेकर गबन किए जाने का आरोप लगा है। इसकी शिकायत नागरिक कल्याण, भ्रष्टाचार एवं अपराध निवारण समिति के राष्ट्रीय महासचिव अजय शर्मा ने की है। शिकायत में कहा गया है कि तत्कालीन चेयरमैन ने शिष्टाचार मद धनराशि को अपने निजी खाता संख्या 0030798637345 में स्टेट बैंक सहपऊ में प्राप्त कर गबन किया है। इस धनराशि को उन्होंने अपने निजी खाता संख्या 0030798837345 स्टेट बैंक सहपऊ में अपने कार्यकाल दौरान चेक संख्या 024332 से 44200 रुपये, चेक संख्या 024333 से 14980 रुपये, चेक संख्या 024344 से 14990 रुपये, चेक संख्या 24355 से 44650 रुपये, चेक संख्या 24368 से 44850 रुपये के माध्यम से प्राप्त कर इसका गबन किया है। इसकी पुष्टि अधिशासी अधिकारी द्वारा भी की गई है। उन्होंने इस मामले में तत्कालीन चेयरमैन के खिलाफ मुकदमा दर्ज किए जाने की मांग की है। संवादइस मामले की कई बार पहले भी जांच हो चुकी है। इसमें मुझे क्लीन चिट मिल चुकी है। मेरे खिलाफ मेरे विरोधियों की यह चाल है। वह लोग भी शामिल हैं, जो एक करोड़ 30 लाख रुपये के नियम विरुद्घ भुगतान में शामिल हैं।-विपिन वशिष्ठ, तत्कालीन अध्यक्ष नगर पंचायत सहपऊ

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 20, 2023, 23:45 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




हाथरस : नगर पंचायत सहपऊ के तत्कालीन अध्यक्ष पर गबन का आरोप # #HathrasNews #AllegationsOfEmbezzlementOnTheThenPresidentOfNagarPanchayat #SubahSamachar