Hate speech for PM Modi: PM मोदी पर अपशब्द मामले में घिरे राहुल गांधी ,गांधी मैदान थाना में केस दर्ज

इस वक्त बिहार की राजधानी पटना से बड़ी खबर सामने आ रही है. दरअसल राहुल गांधी की यात्रा के दौरान पीएम मोदी को लेकर अपशब्दों के इस्तेमाल मामले में गांधी मैदान थाना में केस दर्ज कराया गया है. बिहार बीजेपी कार्यकारिणी के सदस्य कृष्ण सिंह कल्लू ने कांग्रेस नेता और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के खिलाफ पटना के गांधी मैदान थाना में केस दर्ज कराया है. कृष्ण सिंह कल्लू का आरोप है कि राहुल गांधी लगातार देश के लोकप्रिय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के खिलाफ अभद्र टिप्पणी कर रहे हैं. इसी को लेकर उन्होंने थाने में लिखित शिकायत दी है और उचित कानूनी कार्रवाई की मांग की है. शिकायत में यह भी कहा गया है कि दरभंगा में कांग्रेस नेताओं के मंच से प्रधानमंत्री मोदी और उनकी मां को लेकर आपत्तिजनक शब्दों का इस्तेमाल किया गया. इस पर बीजेपी नेताओं ने कड़ा विरोध जताते हुए कहा कि यह न केवल प्रधानमंत्री का, बल्कि पूरे देश का अपमान है. कृष्ण सिंह कल्लू ने कहा- “राहुल गांधी और कांग्रेस नेताओं द्वारा की गई टिप्पणियां बेहद शर्मनाक और असंवैधानिक हैं. इसके खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए.” फिलहाल गांधी मैदान थाना पुलिस ने शिकायत दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है. इस घटना से राज्य की सियासत में एक बार फिर गरमी आ गई है. हालांकि अब इस मामले पर भाजपा खुलकर हमलावर हो गई है.. भाजपा सांसद रवि शंकर प्रसाद ने कहा, "दोनों युवराज वोटर लिस्ट के बारे में चर्चा कर रहे हैं कि वोट चोरी हो रहा है। क्या वे बिहार के लोगों का अपमान कर रहे हैं वे एम.के. स्टालिन को यहां लेकर आए हैं जिन्होंने सनातन धर्म का अपमान किया था बिहार के मतदाताओं का अपमान अब नहीं सहा जाएगासमस्या यही है कि उनको(कांग्रेस) मत नहीं मिलता। उन्हें वोट नहीं मिलता तो इसमें हम क्या करें जनता उन्हें फिर से हराएगी" वहीं केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने कांग्रेस के एक कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर अपमानजनक टिप्पणी पर कहा, "जिस भाषा का इस्तेमाल ये लोग करते हैं राजनीति में मतभेद होंगे ही और वो स्वाभाविक है और हर किसी का अपना पक्ष और मत होगामैंने हमेशा कहा कि राजनीति में भाषा की मर्यादा का पालन करना होगा। आप तीखा से तीखा वार आप मर्यादित शब्दों में कर सकते हैं। लेकिन इस तरीके से गाली गलौज करना वो भी पीएम मोदी के खिलाफ तो ये कोई स्वीकार नहीं कर सकता है। वो हमारे देश के पीएम हैं इसे बिल्कुल स्वीकार नहीं किया जा सकता है आपको बता दें कि राहुल गांधी की वोटर अधिकार यात्रा एक सितंबर को गांधी मैदान में रैली के साथ समाप्त होनी थी. लेकिन गांधी मैदान उपलब्ध नहीं होने के चलते यहां रैली को मंजूरी नहीं मिली है. ऐसे में यह यात्रा पटना में रोड शो के साथ खत्म होगी. गांधी मैदान स्थित गांधी मूर्ति से पटना हाईकोर्ट में अंबेडकर प्रतिमा तक राहुल और तेजस्वी पद यात्रा करेंगे. और यात्रा की समाप्ति का एलान करेंगे.

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Aug 29, 2025, 03:59 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Hate speech for PM Modi: PM मोदी पर अपशब्द मामले में घिरे राहुल गांधी ,गांधी मैदान थाना में केस दर्ज #IndiaNews #National #RahulGandhiNarendraModiAbusing #NarendraModiMotherAbusing #NarendraModiMaaKiGali #RahulGandhiTejashwiYadavYatra #RahulTejashwiBiharYatra #RahulGandhiVoterAdhikarYatra #DarbhangaNews #BiharNews #BjpAttacksRjdCongress #PmModiGali #SubahSamachar