Haryana Weather: महेंद्रगढ़ और हिसार में माइनस में पारा, खेतों में जमी बर्फ, तीन दिन बाद राहत की आस

हरियाणा में भीषण शीतलहर के चलते सोमवार को प्रदेश में महेंद्रगढ़ सबसे ठंडा रहा। जिला हिसार व महेंद्रगढ़ में न्यूनतम तापमान माइनस में रिकॉर्ड किया गया। हिसार जिले के कुछ गांवों में सोमवार की सुबह पाला जमा मिला। किसानों ने अपनी फसलों को पाले के नुकसान से बचाने के लिए सिंचाई शुरू कर दी है। अगले तीन दिन कड़ाके की सर्दी के आसार हैं। प्रदेश के 16 जिलों में न्यूनतम तापमान 3 डिग्री सेल्सियस से कम रहा। हिसार में माइनस 0.2 जबकि महेंद्रगढ़ में माइनस 0.4 डिग्री सेल्सियस तापमान रहा। उत्तरी मैदानी राज्यों में हरियाणा, एनसीआर, दिल्ली में सीवियर कोल्ड डे चल रहा है। पूरे प्रदेश में तापमान लुढ़क रहा है, जिसकी वजह से आमजन को शीतलहर और हाड़ कंपा देने वाली ठंड से परेशानी झेलनी पड़ रही है। मौसम विशेषज्ञ डॉ. चंद्रमोहन ने बताया कि उत्तरी बर्फीली हवाओं का रुख मैदानी राज्यों की ओर है। मंगलवार व बुधवार को भी इसी तरह सर्दी का प्रकोप रहेगा। हालांकि तेज धूप खिलने से कुछ राहत मिल रही है। न्यूनतम तापमान महेन्द्रगढ़ -0.4 बालसमंद हिसार -0.2 गुरुग्राम 0.1 हिसार सिटी 0.8 कौल कैथल 1.4 जगदीशपुर सोनीपत 1.4 सिरसा 1.5 जींद 1.8 करनाल 2.0 यमुनानगर 2.2 रोहतक 2.2 फतेहाबाद 2.4 कुरुक्षेत्र 3.9 भिवानी 4.1 आगे मौसम : तीन दिन बाद राहत भारतीय मौसम विभाग के अनुसार 19 जनवरी के बाद इस गंभीर शीतलहर और हाड़ कंपा देने वाली ठंड से आमजन को राहत मिलने की संभावना बन रही है। 19 और 22 जनवरी को लगातार एक के बाद एक पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने से तापमान में बढ़ोतरी होगी। इसके प्रभाव से हरियाणा, एनसीआर, दिल्ली में बारिश और बूंदाबांदी के आसार हैं। खेतों में जमी बर्फ आसमान से बादल छटने के बाद दिनभर शीत लहर के चलते रात के तापमान में एकदम गिरावट आ गई। महेंद्रगढ़ में ग्रामीण क्षेत्रों में सुबह खेतों में फसलों के ऊपर बर्फ जमी हुई नजर आई। सरसों के खेत के अलावा गेहूं के खेतों में की गई तार बाड़ आदि पर भी ओस की बूंदे जमी हुई थी, जो सूर्य देव के निकलने तक जमी ही दिखाई दी। आसमान साफ होने से सूर्य देव के जल्दी दर्शन होने के बाद लोगों ने धूप में बैठकर सर्दी को दूर किया, मगर दिन की समय चली शीतलहर ने लोगों को घरों में दुबकने पर मजबूर रखा।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 16, 2023, 22:54 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Haryana Weather: महेंद्रगढ़ और हिसार में माइनस में पारा, खेतों में जमी बर्फ, तीन दिन बाद राहत की आस #CityStates #Hisar #Mahendragarh/narnaul #Haryana #HaryanaTemperature #HaryanaNews #HisarNews #WeatherOfHaryana #WeatherHaryana #TemperatureInHaryana #FrostInTheFields #SevereCold #RainInHaryana #WhenWillTheRainCome #PunjabWeather #DelhiWeather #HaryanaWeather #SubahSamachar