Haryana Weather News: हरियाणा में तीन साल बाद भीषण सर्दी, पाला पड़ने की आशंका, आज भी सर्दी का अलर्ट

हरियाणा, पंजाब, चंडीगढ़, दिल्ली, उत्तरी राजस्थान और पश्चिमी उत्तर प्रदेश में शीत लहर जारी है। हरियाणा में रविवार को सीजन का सबसे ठंडा दिन रहा। तीन साल बाद दिन में कड़ाके की सर्दी पड़ी। अंबाला, करनाल और चंडीगढ़ में वर्ष 2019 में अधिकतम तापमान क्रमश: 9.1, 9.0 और 8.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था। घनी धुंध और बादलों के चलते दिन का पारा नौ डिग्री सेल्सियस तक गिर गया। घना कोहरा और बादलों के चलते दिन में एक से दो घंटे ही धूप निकली। मौसम विभाग ने सोमवार को भी भीषण सर्दी का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। साथ ही अगले 24 घंटे के दौरान कुछ स्थानों पर पाला पड़ने की आशंका है। करनाल के इंद्री में दिन का तापमान 9.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। वहीं, महेंद्रगढ़ में न्यूनतम तापमान 2.4 डिग्री सेल्सियस रहा। मौसम विज्ञान विभाग ने अंबाला समेत कई शहरों में रविवार को कोल्ड-डे घोषित किया था लेकिन सीवियर कोल्ड-डे की परिस्थितियां बन गईं। चार दिन तक राहत के आसार नहीं अगले कम से कम चार दिनों तक शीतलहर से कोई राहत नहीं मिलने वाली है। लोगों को ठिठुरन भरी ठंड में ही नए साल का जश्न मनाना होगा। बर्फबारी के शौकीन लोगों के लिए निराशाजनक खबर है, क्योंकि मौसम विभाग के अनुसार हिमाचल प्रदेश के ज्यादातर पर्यटन स्थलों पर इस हफ्ते बर्फ पड़ने की संभावना नहीं है। मौसम का फसलों पर असर हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय के कृषि वैज्ञानिक डॉ. रमेश कुमार ने बताया कि कड़ाके की ठंड के कारण फसलों की बढ़वार पर असर पड़ेगा। कोहरे के कारण सरसों की फसल में सफेद रतुआ आदि बीमारियां आ जाती है। इस मौसम में सब्जी की फसलों को भी नुकसान है। पाला पड़ने से सरसों में नुकसान होगा। प्रमुख शहरों का तापमान शहर न्यूनतम अधिकतम महेंद्रगढ़ 2.4 17.0 हिसार 3.7 10.2 फतेहाबाद 5.3 10.4 कौल (कैथल) 5.3 10.1 कुरुक्षेत्र 6.4 9.8 इंद्री (करनाल) 6.6 9.7

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 26, 2022, 00:06 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Haryana Weather News: हरियाणा में तीन साल बाद भीषण सर्दी, पाला पड़ने की आशंका, आज भी सर्दी का अलर्ट #CityStates #Chandigarh #Haryana #National #हरियाणाकामौसम #ColdWaveInHaryana #HaryanaWeatherNews #HaryanaNews #HaryanaWeatherNewsToday #HaryanaWeatherUpdate #SubahSamachar