शीतकालीन सत्र: विधानसभा में डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला बोले- डबवाली से पानीपत तक बनेगा नया हाईवे

हरियाणा विधानसभा के शीतकालीन सत्र की कार्यवाही सोमवार को शुरू हुई।मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने सदन में शोक प्रस्ताव रखा। इसके बाद नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने शोक प्रस्ताव पढ़ा। सदन की कार्यवाही में पहली बार विधायक बने भव्य बिश्नोई ने हिस्सा लिया। इस दौरान विधानसभा की दर्शक दीर्घा में भव्य के पिता कुलदीप बिश्नोई और माता रेणुका बिश्नोई भी मौजूद रहे। मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने सदन में कहा कि आज का दिन हम सबके लिए गौरव का दिन है। श्री गुरू गोबिंद सिंह जी के दोनों साहिबजादों के बलिदान स्वरूप आज का दिन वीर बाल दिवस के रूप मनाने का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने फैसला लिया है। दोनों साहिबजादों ने हमारे देश-धर्म के लिए बलिदान दिया है। मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कविता के माध्यम से श्रद्धांजलि दी। सुरेंद्र पंवार ने उठाया एस्ट्रोटर्फ मैदान का मुद्दा सोनीपत के विधायक सुरेंद्र पंवार ने विधानसभा में हॉकी खिलाड़ियों के लिए एस्ट्रोटर्फ मैदान का मुद्दा उठाया। खेल मंत्री ने कहा कि सोनीपत में तीन एस्ट्रोटर्फ हैं। एक एस्ट्रोटर्फ की लाइफ 10 साल होती है। दो करोड़ से ज्यादा की राशि जारी की जा चुकी है। वहीं पलवल से विधायक दीपक मंगला ने आगरा नहर की पटरी को पक्का करने की मांग रखी। उन्होंने कहा कि यह रास्ता बाईपास का काम करेगा और लाखों लोगों को आने जाने की सहूलियत मिलेगी। इस पर मंत्री जय प्रकाश दलाल ने कहा कि अगर इस रास्ते से लोगों को लाभ होगा तो हम इस रास्ते को बनवा देंगे। तीन दिन ही रहेगी सत्र की अवधि इससे पहले बिजनेस एडवाजरी कमेटी की बैठक में अहम निर्णय लिया गया। शीतकालीन सत्र की अवधि तीन दिन ही रहेगी। बीएसी ने विधानसभा की कार्यवाही का प्रस्तावित कार्यक्रम को मंजूर किया है। बैठक में सीएम मनोहर लाल, विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता, उपाध्यक्ष रणबीर गंगवा, उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला, संसदीय कार्य मंत्री कंवरपाल गुर्जर और नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा मौजूद रहे हैं।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 26, 2022, 11:22 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




शीतकालीन सत्र: विधानसभा में डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला बोले- डबवाली से पानीपत तक बनेगा नया हाईवे #CityStates #Chandigarh #Haryana #HaryanaNews #HaryanaLatestNews #हरियाणाविधानसभासत्र #HaryanaAssemblySession #HaryanaCongress #HaryanaBjp #HaryanaCmManoharLal #HaryanaVidhansabhaWinterSession #SubahSamachar