Haryana: हरियाणा खेल विश्वविद्यालय राई में गैर-अध्यापन पदों पर भर्ती , ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित

हरियाणा खेल विश्वविद्यालय, राई (सोनीपत) ने नियमित गैर-अध्यापन पदों पर भर्ती के लिए संशोधित रोजगार सूचना जारी की है। यह विश्वविद्यालय राज्य विधायिका अधिनियम-21 ऑफ 2022 के तहत स्थापित है। जारी विज्ञापनों (01/एनटी-2026 से 05/एनटी-2026) के अनुसार कुल पांच पदों के लिए पात्र उम्मीदवारों से ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। भर्ती के तहत डिप्टी रजिस्ट्रार, असिस्टेंट रजिस्ट्रार, प्लेसमेंट ऑफिसर, वेबसाइट एडमिनिस्ट्रेटर और पब्लिक रिलेशन ऑफिसर के एक-एक पद शामिल हैं। सभी पद अनारक्षित (जनरल) श्रेणी के हैं। पदों के अनुसार वेतन स्तर (एफपीएल) 8 से 12 तक निर्धारित किया गया है। इच्छुक अभ्यर्थियों को सलाह दी गई है कि वे समाचार पत्र में विज्ञापन प्रकाशित होने की तिथि के दस दिन बाद विश्वविद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट www.suoh.ac.in के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन करें। आवेदन शुरू होने की सही तिथि वेबसाइट पर अधिसूचित की जाएगी। ऑनलाइन आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि 16 फरवरी 2028, सायं 5 बजे निर्धारित की गई है। पात्रता मानदंड, शैक्षणिक योग्यता, अनुभव और अन्य विस्तृत निर्देश विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर उपलब्ध विस्तृत विज्ञापन में देखे जा सकते हैं। किसी भी आगामी शुद्धिपत्र या सूचना के लिए उम्मीदवारों को नियमित रूप से वेबसाइट देखने की सलाह दी गई है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 21, 2026, 08:51 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Haryana: हरियाणा खेल विश्वविद्यालय राई में गैर-अध्यापन पदों पर भर्ती , ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित #CityStates #Chandigarh-haryana #HaryanaSportsUniversityRai #Job #SubahSamachar