Haryana: खेल मंत्री की शिकायत पर SIT गठित, महिला कोच को चंडीगढ़ पुलिस ने दिया निष्पक्ष जांच का आश्वासन

हरियाणा के खेल मंत्री और भारतीय हॉकी टीम के पूर्व कप्तान संदीप सिंह पर महिला कोच से छेड़छाड़ के मामले में विवाद बढ़ गया है। मंत्री ने इस मामले में शुक्रवार को पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) पीके अग्रवाल को शिकायत भेजकर जांच करवाने की मांग की। इसके बाद डीजीपी ने जांच के लिए एडीजीपी ममता सिंह के नेतृत्व में एसआईटी गठित कर दी। सरकार के वरिष्ठ सूत्रों ने इसकी पुष्टि की है। वहीं, महिला कोच शुक्रवार को खेल मंत्री के खिलाफ शारीरिक और मानसिक शोषण की लिखित शिकायत लेकर एफआईआर दर्ज कराने चंडीगढ़ सिटी एसपी के कार्यालय पहुंची। चंडीगढ़ सिटी एसपी ने उसे निष्पक्ष जांच का आश्वासन दिया। पुलिस को दी शिकायत में महिला कोच ने छेड़छाड़ की वारदात की तिथि 1 जुलाई 2022 बताई है। उसने मंत्री की कोठी के बाहर से लेकर सुखना लेक तक लगे सीसीटीवी कैमरों की भी जांच कराने की मांग की है। महिला कोच का आरोप है कि नौकरी लगने से पहले ही खेल मंत्री ने उसे पहले दोस्ती करने को कहा और बाद में गर्लफ्रेंड बनने की पेशकश की। आरोप लगाया कि खेल मंत्री लगातार उसे स्नैप चैट और इंस्टाग्राम पर मैसेज करते रहे। मंत्री के चैट मैसेज नहीं होने के सवाल पर महिला कोच ने कहा कि उसके पास इसके पुख्ता सबूत हैं और वह पुलिस की जांच में इसको सामने रखेगी। महिला कोच ने मांग की कि मंत्री और उसके मोबाइल की फोरेंसिक जांच कराकर डिलीट हुए मैसेज रिकवर किए जाएं, इससे पूरी सच्चाई सामने आ जाएगी। महिला कोच का कहना है कि वह इस संबंध में प्रदेश के मुख्यमंत्री मनोहर लाल और पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा से भी मुलाकात करेगी। अगर उसे न्याय नहीं मिला तो वह धरने पर बैठेगी। चंडीगढ़ पुलिस के पीआरओ ने बताया कि महिला कोच की शिकायत को सेक्टर 26 पुलिस थाने को आगे की कार्रवाई के लिए भेज दिया गया है। कहा- मंत्री ने क्यों दिखाई मेहरबानी, ज्वाइनिंग सितंबर में, 13 मई को भेज दी थी लिस्ट महिला कोच का कहना है कि खेल विभाग में उसकी ज्वाइनिंग सितंबर में हुई है, जबकि खेल मंत्री ने 13 मई को ही स्नैप चैट पर हरियाणा सरकार की गोपनीय रिपोर्ट उसे भेज दी थी। इसमें दावा किया था कि उन्होंने उसका नाम चयन सूची में डलवा दिया है। उसने बताया कि मंत्री ने कहा था कि खेल निदेशक ने तुम्हारा नाम लिस्ट से काट दिया था, लेकिन उन्होंने ही सूची में नाम डलवाया है। मंत्री के खिलाफ शिकायत के बाद से मिल रहीं धमकियां महिला कोच ने ये आरोप भी लगाया कि मंत्री के खिलाफ मोर्चा खोलने के बाद से उसे लगातार धमकियां मिल रही हैं। इंस्टाग्राम से लेकर सोशल मीडिया पर उसे धमकाया जा रहा है। लेकिन वह इससे पीछे हटने वाली नहीं है। अगर उसको कुछ हुआ तो इसके लिए खेल मंत्री ही जिम्मेदार होंगे। महिला कोच ने सुरक्षा की भी गुहार लगाई है। भाजपा हाईकमान तक पहुंचा मामला महिला कोच के आरोप लगाने के बाद से यह मामला सरकार के लिए गले की फांस बना हुआ है। अभी तक के आठ साल के कार्यकाल में किसी मंत्री पर ऐसे आरोप नहीं लगे हैं। इससे पूर्व भाजपा नेता सुभाष बराला के बेटे पर आईएएस की पुत्री का पीछा कर गाड़ी रोकने का आरोप लगा था। मामला आलाकमान तक जाने के बाद इस मामले में निष्पक्ष जांच करवाई जा रही है। मंत्री के समर्थन में आई खेल उप निदेशक ने कोच पर लगाया बहस करने का आरोप पंचकूला। खेल मंत्री पर छेड़छाड़ का आरोप लगाने वाली महिला कोच के खिलाफ खेल उप निदेशक कविता देवी ने शुक्रवार को ताऊ देवीलाल स्टेडियम में प्रेस कॉन्फ्रेंस की। उन्होंने कहा कि महिला कोच जिम में समय पर नहीं आती थी। जब उनको टोका गया तो उसने मेरे साथ बहस की और कहा कि वह अपनी मर्जी से जिम आएगी। शैक्षणिक अवकाश में होने के बावजूद उन्होंने पत्रकारों से बातचीत में मामले की निष्पक्ष जांच की मांग उठाई। इससे पहले उन्होंने यह भी कहा कि खेल मंत्री का व्यवहार बहुत अच्छा है। उन्हें नहीं लगता कि मंत्री ने छेड़छाड़ की होगी। सवालों में उलझीं तो बोलीं, मैंने नहीं बुलाई प्रेस कॉन्फ्रेंस प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कविता देवी पत्रकारों के सवालों के जवाब नहीं दे पाईं। उन्होंने कहा कि वे खेल मंत्री के निर्दोष होने का दावा नहीं करती हैं। इस मामले की जानकारी होने के बाद सिर्फ एक खिलाड़ी होने के नाते पत्रकारों से मिलने आईं थीं। मामला बिगड़ता देख उन्होंने यह भी कह दिया कि उन्होंने यह प्रेस कॉन्फ्रेंस नहीं बुलाई। वह फिलहाल शैक्षणिक अवकाश पर चल रही हैं। जब उन्हें बताया गया कि खेल मंत्री के प्रेस कंसलटेंट विकास राणा ने इस पत्रकार वार्ता का निमंत्रण भेजा है, तो उन्होंने इस बारे में जानकारी होने से ही इन्कार कर दिया। खेल मंत्री से मिलने पहुंचे विधानसभा स्पीकर, एक घंटे चली बैठक हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता ने शुक्रवार को खेल राज्य मंत्री से मुलाकात की। चंडीगढ़ स्थित मंत्री के आवास पर पहुंचे ज्ञानचंद गुप्ता ने मंत्री के साथ करीब एक घंटे तक बैठक की है। बताया जा रहा है कि इस दौरान गुप्ता ने आरोपों को लेकर विस्तार से जानकारी हासिल की। सूत्रों का दावा है कि गुप्ता ने संदीप सिंह का पूरा पक्ष सुना है और अब यह मामला मुख्यमंत्री के पास जाएगा। इसके बाद ही भाजपा और सरकार मंत्री को लेकर अपना स्टैंड साफ करेगी। फिलहाल भाजपा ने इस मामले में चुप्पी साध रखी है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 31, 2022, 00:59 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Haryana: खेल मंत्री की शिकायत पर SIT गठित, महिला कोच को चंडीगढ़ पुलिस ने दिया निष्पक्ष जांच का आश्वासन #Crime #Haryana #Chandigarh #HaryanaNews #ChandigarhNews #SportsMinisterAccusedOfMolestation #ChandigarhPolice #SitConstituted #SubahSamachar