पंजाब से सीखे हरियाणा, वहां किसी भर्ती पर विवाद नहीं : ढांडा
फोटो -अमर उजाला ब्यूरो चंडीगढ़। आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय मीडिया इंचार्ज अनुराग ढांडा ने कहा कि हरियाणा के युवाओं व बेरोजगारों से भाजपा सरकार धोखाधड़ी कर रही है। पंजाब सरकार 2022 से अब तक 60 हजार से ज्यादा युवाओं को सरकारी नौकरी दे चुकी है और एक भी भर्ती न तो कोर्ट में अटकी और न ही पेपर लीक हुआ है। वहीं हरियाणा में युवाओं का भविष्य अंधेरे में धकेल दिया गया है। सेक्टर-27 स्थित प्रेस क्लब में प्रेसवार्ता के दौरान ढांडा ने हरियाणा सरकार पर निशाना साधा।ढांडा ने कहा कि हरियाणा सरकार करीब 2 लाख नौकरियों देने का दावा करती है लेकिन हकीकत में केवल 1 लाख 20 हजार पदों की भर्ती पूरी हुई है। इनमें से करीब 25 हजार उम्मीदवार ग्रुप डी से ग्रुप सी में चले गए जिसके कारण ये पद फिर से खाली हो गए। वहीं 20 से 25 हजार विभिन्न विभागों के पद आज भी कोर्ट केस में फंसे हुए हैं। असिस्टेंट प्रोफेसर अंग्रेजी के 613 पदों पर भर्ती होनी थी लेकिन लिखित परीक्षा में केवल 151 युवा ही पास किए। सरकार संयुक्त पात्रता परीक्षा (सीईटी) ग्रुप सी क्वालिफाइंग उम्मीदवारों का डाटा छुपा रही है। उन्होंने हरियाणा सरकार को चेतावनी दी कि प्रदेश का युवा अब अपने अधिकारों के लिए खड़ा होगा और इस भ्रष्ट रोजगार तंत्र का कड़ा जवाब देगा।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 09, 2025, 17:49 IST
पंजाब से सीखे हरियाणा, वहां किसी भर्ती पर विवाद नहीं : ढांडा #HaryanaShouldLearnFromPunjab #ThereIsNoControversyOverAnyRecruitmentThere:Dhanda #SubahSamachar
