HR88B8888: सबसे महंगी नंबर प्लेट की बोली रद्द, ₹1.17 करोड़ का भुगतान करने में नाकाम रहे शख्स की होगी जांच
हरियाणा में वीआईपी वाहन नंबर HR 88 B 8888 की हालिया ऑनलाइन नीलामी में हिसार निवासी सुधीर नामक व्यक्ति ने सबसे ऊंची बोली लगाई थी। कुल 45 प्रतिभागियों में से सुधीर ने 1 करोड़ 17 लाख रुपये की रिकॉर्ड बोली लगाकर यह नंबर जीत लिया। नीलामी में नियमों के अनुसार 10,000 रुपये सुरक्षा राशि और 1,000 रुपये पंजीकरण शुल्क जमा करना अनिवार्य है। जबकि इस नंबर का बेस प्राइस 50,000 रुपये तय था। लेकिन बोली जीतने के बाद सुधीर ने निर्धारित समय सीमा के भीतर पूरी राशि जमा नहीं की। जिसके कारण उनकी 11,000 रुपये की सुरक्षा जमा जब्त कर ली गई। अब नीलामी प्रक्रिया पर गंभीर सवाल उठने लगे हैं। यह भी पढ़ें -Car Air Purifier:क्या एयर प्यूरीफायर सच में आपकी कार के अंदर की हवा को साफ कर सकता है जानें डिटेल्स
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 03, 2025, 16:48 IST
HR88B8888: सबसे महंगी नंबर प्लेट की बोली रद्द, ₹1.17 करोड़ का भुगतान करने में नाकाम रहे शख्स की होगी जांच #Automobiles #Chandigarh-haryana #Haryana #National #FancyNumber #VipNumber #NumberPlate #SubahSamachar
