हरियाणा पुलिस का ऑपरेशन ट्रैकडाउन: 1631 अपराधी दबोचे, 319 कुख्यातों की गिरफ्तारी

हरियाणा पुलिस का राज्यव्यापी अभियान ऑपरेशन ट्रैक डाउन अपराधियों के लिए अब काल साबित हो रहा है। डीजीपी ओपी सिंह के निर्देशन में चल रही इस मुहिम के तहत 12 नवंबर तक प्रदेशभर में 1631 अपराधी गिरफ्तार किए जा चुके हैं, जिनमें 319 कुख्यात और अंतरराज्यीय बदमाश शामिल हैं। अंबाला में ईरानी गैंग धराशायी अंबाला पुलिस ने देशभर में ठगी और चोरी की 105 वारदातों में शामिल अंतरराज्यीय ईरानी गैंग के सरगना गुलाम अब्बास उर्फ रिहाना रजवी समेत चार अपराधियों को पकड़ा है। पुलिस ने उनके कब्जे से मोबाइल फोन, सिम कार्ड और वारदात में प्रयुक्त दो स्कूटी बरामद की हैं। डबवाली में नशा तस्करों पर वार डबवाली पुलिस ने 1.25 करोड़ रुपये की 256 ग्राम हेरोइन सहित तीन बड़े नशा तस्करों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों पर हरियाणा और पंजाब में हत्या, आर्म्स एक्ट और एनडीपीएस एक्ट के कई मामले दर्ज हैं। काला राणा गैंग पर शिकंजा यमुनानगर में पुलिस ने कुख्यात काला राणा गैंग के दो सक्रिय सदस्य मनीष सिंगारी और तरुण सिंगारी को पकड़ा है, जो हत्या और रंगदारी के मामलों में वांछित थे। पलवल में इनामी आरोपी गिरफ्तार एसटीएफ के साथ संयुक्त कार्रवाई में पलवल पुलिस ने हत्या के मामले में फरार 5000 रुपये के इनामी आरोपी चंद्रभान को जींद से गिरफ्तार किया।डीजीपी ने कहा कि हरियाणा में अपराधियों के लिए कोई जगह नहीं। हमारी सिर्फ एक नीति है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 13, 2025, 05:14 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




हरियाणा पुलिस का ऑपरेशन ट्रैकडाउन: 1631 अपराधी दबोचे, 319 कुख्यातों की गिरफ्तारी #CityStates #Chandigarh-haryana #HaryanaPolice #OperationTrackdown #SubahSamachar