Sonipat News: दूसरे दिन हरियाणा के खिलाड़ियों ने जीते आठ पदक

राई। मोतीलाल नेहरू खेलकूद विद्यालय (एमएनएसएस), राई में आयोजित हो रही सीनियर और जूनियर जिम्नास्टिक राष्ट्रीय प्रतियोगिता में दूसरे दिन हरियाणा ने 8 पदक जीतकर शानदार प्रदर्शन जारी रखा। इससे पहले भाजपा नेता राजीव जैन ने कार्यक्रम में पहुंचकर खिलाडिय़ों का हौसला बढ़ाया।प्रतियोगिता के दूसरे दिन आर्टिस्टिक जिम्नास्टिक की विभिन्न स्पर्धाओं में महाराष्ट्र और पश्चिमी बंगाल ने 11-11 पदक जीते। हरियाणा के जिम्नास्ट ने भी अपना बेहतर प्रदर्शन जारी रखते हुए 8 पदक जीते। हरियाणा की टीम अब तक 15 पदक जीत चुकी है। हरियाणा का प्रतिनिधित्व करते हुए मोतीलाल नेहरू खेलकूद विद्यालय, राई के संदीप, सन्नी, अनमोल व सिद्धार्थ कुंडू ने रजत, अंजलि और सलोनी ने कांस्य पदक जीते। वहीं मुकुल और युवाक्षी जूनियर पेयर में कांस्य पदक जीतने में सफल रहे। भाजपा नेता राजीव जैन, राई स्कूल के प्रधानाचार्य एवं निदेशक कर्नल अशोक मोर ने विजेता खिलाडिय़ों को पदक पहनाकर उनका हौसला बढ़ाया। राजीव जैन ने कहा कि खेलों में बेहतर प्रदर्शन कर आगे बढ़ा जा सकता है। खेलों में लक्ष्य, नियम, चुनौती से आगे बढ़ा जा सकता है। प्राचार्य अशोक मोर ने कहा कि खेल भावना एक दृष्टिकोण है जो ईमानदारी पूर्वक खेलने, टीम के साथियों और विरोधियों के प्रति शिष्टाचार बरतने, नैतिक व्यवहार को दर्शाता है। हरियाणा जिम्नास्टिक संघ के कार्यकारी अध्यक्ष एवं पूर्व उपनिदेशक (खेल) परसराम, हरियाणा जिम्नास्टिक संघ के महासचिव संदीप कुमार, करनी सेना के प्रदेश महामंत्री दीपक चौहान, ताहर सिंह चौहान, चरण सिंह चौहान, चितवन चंद्रा आदि मौजूद रहे। फोटो :48: मोतीलाल नेहरू खेलकूद विद्यालय में शुरू हुई जिम्नास्टिक राष्ट्रीय प्रतियोगिता में भाग

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Mar 28, 2023, 00:53 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Sonipat News: दूसरे दिन हरियाणा के खिलाड़ियों ने जीते आठ पदक #HaryanaPlayersWonEightMedalsOnTheSecondDay #SubahSamachar