हरियाणा ओलंपिक : तीसरे दिन पांच स्वर्ण समेत 11 पदक फरीदाबाद के नाम

बुधवार को खिलाड़ियों ने तीरंदाजी, तलवारबाजी और टेनिस में जीते पदक संवाद न्यूज एजेंसीफरीदाबाद। लॉन टेनिस, तीरंदाजी और तलवारबाजी में बुधवार को फरीदाबाद के खिलाड़ियों ने अच्छा प्रदर्शन किया। लॉन टेनिस में फरीदाबाद के खिलाड़ियों के नाम कुल 6 पदक रहे। इनमें 2 स्वर्ण, 3 रजत और 1 कांस्य पदक हासिल किया। वहीं, तीरंदाजी में 3 पदक फरीदाबाद के खिलाड़ियों के नाम रहे। इसके अलावा तलवारबाजी में भी 2 पदक फरीदाबाद की टीम ने जीते।लॉन टेनिस में महिला वर्ग के एकल मुकाबले में शहर की इहा जोशी ने फाइनल जीतकर स्वर्ण पदक अपने नाम किया। वहीं, उनके खिलाफ ही खेलने वाली आनंदिता उपाध्याय ने दूसरा स्थान हासिल करते हुए रजत पदक अपने नाम किया। पुरुष वर्ग के एकल मुकाबले में फरीदाबाद के जय राणा ने रजत पदक अपने नाम किया। महिलाओं के युगल मुकाबलों में फरीदाबाद की आनंदिता उपाध्याय और अदिति त्यागी की जोड़ी ने स्वर्ण पदक पर कब्जा जमाया। वहीं, उनके खिलाफ फाइनल में खेल रहीं फरीदाबाद की ही इहा जोशी और रीत अरोड़ा ने दूसरा स्थान कर हासिल कर रजत अपने नाम किया। तीसरे स्थान पर फरीदाबाद की ही दिव्या और जैसमीन की जोड़ी रही। इसके अलावा पुरुष युगल में जय राणा और भव्य सिंगमार की जोड़ी ने रजत पदक अपने नाम किया। तीरंदाजी की महिलाओं की रिकर्व प्रतियोगिता में फरीदाबाद की श्रेया दहिया ने स्वर्ण पदक अपने नाम किया। रिकर्व मिक्स इवेंट में रिया तेवतिया और विक्की हुड्डा की जोड़ी ने आसानी से मुकाबला जीतकर स्वर्ण पदक अपने नाम किया। कंपाउंड मिक्स इंवेट में फरीदाबाद के मोहित भाटी और डॉली की जोड़ी ने रजत पदक जीतने में कामयाबी पाई। इस तरह से कुल मिलाकर तीनों ही खेलों के लिहाज से फरीदाबाद के लिए दिन अच्छा रहा। जिले के खिलाड़ियों ने कुल 11 पदक बुधवार को अपने नाम किए।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 05, 2025, 18:47 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




हरियाणा ओलंपिक : तीसरे दिन पांच स्वर्ण समेत 11 पदक फरीदाबाद के नाम #HaryanaOlympics:FaridabadWins11MedalsIncludingFiveGoldOnTheThirdDay #SubahSamachar