हरियाणा में सख्त हुए अफसर: पराली जलाने पर 9 किसानों की गिरफ्तारी, जींद व नरवाना एसडीएम ने खुद बुझाई जलती आग

जींदप्रशासन की सख्ती के बाद भी जिलेमें शुक्रवार को पराली जलाने के 11 नए मामले सामने आए। वहीं, नौ किसानों की गिरफ्तारी भी हुई है। जिले में अब तक पराली जलाने के आंकड़े 89 पर पहुंच गए हैं। बीते दिन इनमें से 32 किसानों की गिरफ्तारी हुई थी। वहीं, जिले में कई जगह ग्रैब 3 के नियमों की अवेहलना की भी शिकायतों आ रहीं हैं। शुक्रवार को नरवाना सदर थाना पुलिस ने कृषि विभाग के अधिकारियों की शिकायत पर झील गांव निवासी दलवीर और सुलहेड़ा गांव निवासी शमशेर सिंह के खिलाफ पराली जलाने के मामले दर्ज किए हैं। वहीं, उचाना थाना पुलिस ने अलीपुरा गांव निवासी रघुवीर, गुरुकुल खेड़ा निवासी नवीन, करसिंधू निवासी बिजेंदर और प्रदीप के खिलाफ पराली जलाने के मामले दर्ज किए हैं। उचाना थाना पुलिस ने मांडी कलां गांव निवासी रंजीत, लीलाराम और दिनेश, काबरछा गांव निवासी आशीष और छातर गांव निवासी अनूप के खिलाफ पराली जलाने के मामले दर्ज किए हैं। पराली जलाने पर नौ लोगों की गिरफ्तारी अलेवा थाना पुलिस ने थुआ गांव निवासी ईश्वर, डाहौला गांव निवासी युद्धवीर और नगूरां गांव निवासी सतीश को पराली जलाने के मामले में गिरफ्तार किया है। वहीं गढ़ी थाना पुलिस ने उझाना गांव निवासी संदीप, रामकेश और राजेंद्र, पीपलथा गांव निवासी गुरदेव सिंह और कालवन गांव के नरेश को भी गिरफ्तार किया गया है। इसके अलावा, जुलाना थाना पुलिस ने मेहरड़ा गांव के सुरेंद्र को गिरफ्तार किया है। एसडीएम ने जलती पराली बुझाई किसानों को पराली जलाने से रोकने के लिए अधिकारी फील्ड में उतरे हुए हैं। इसी कड़ी में एसडीएम सत्यवान मान व एसडीएम जगदीश चंद्र गांव-गांव जाकर किसानों से खेतों में पराली न जलाने की अपील कर रहे हैं। वहीं इसी दौरान कुछ खेतों में पराली जलती मिली। अधिकारियों ने दमकल का इंतजार न करके खुद जलती हुई पराली बुझाई।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 15, 2025, 07:20 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »

Read More:
City states Jind Haryana



हरियाणा में सख्त हुए अफसर: पराली जलाने पर 9 किसानों की गिरफ्तारी, जींद व नरवाना एसडीएम ने खुद बुझाई जलती आग #CityStates #Jind #Haryana #SubahSamachar