Kurukshetra: पिहोवा में झंडा फहराने पहुंचे मंत्री संदीप सिंह का विरोध, महिला ने किया हंगामा, कहा-आप अपवित्र

पिहोवा में राज्यमंत्री संदीप सिंह ने गणतंत्र दिवस पर तिरंगा फहराया। इसी दौरान एक महिला ने जमकर हंगामा किया। महिला ने कहा साहब आप अपवित्र हैं जिंदा नहीं रह सकते। महिला के हंगामे पर अधिकारियों व पुलिस की सांसें फूल गई और कड़ी मशक्कत कर महिला को वहां से हटाया गया। पुलिस उसे अपने साथ ले गई। इससे पहले चौक पर भी कुछ लोग विरोध करने पहुंचे लेकिन पुलिस ने कड़े बंदोबस्त पहले से ही किए हुए थे। पुलिस ने जगह-जगह नाकेबंदी की हुई थी लेकिन यह महिला अचानक स्टेज के पास कैसे पहुंची यह भी जांच की जा रही है। महिला जनवादी सभा से जुड़ी है। ध्वजारोहण के दौरान महिला स्टेज के पास पहुंची और हंगामा शुरू कर दिया। ध्वजारोहण के दौरान लोग भारत माता के नारे लगा रहे थे वहीं महिला चिल्ला चिल्ला कर मंत्री को ध्वजारोहण करने से रोकने का प्रयास कर रही थी। विरोध करने वाली महिला की पहचान सोनिया दून के तौर पर हुई है जो हिसार के पेटवार गांव की रहने वाली है। पुलिस ने उसके चाचा को भी पुलिस थाने में बैठाया हुआ है और पूछताछ की जा रही है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 26, 2023, 10:57 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Kurukshetra: पिहोवा में झंडा फहराने पहुंचे मंत्री संदीप सिंह का विरोध, महिला ने किया हंगामा, कहा-आप अपवित्र #CityStates #Chandigarh #Haryana #Kurukshetra #HaryanaMinisterSandeepSingh #Pehowa #RepublicDay2023 #SubahSamachar