Chandigarh-Haryana News: हरियाणा–जापान निवेश साझेदारी को नई रफ्तार, मिजुहो बैंक ने जताई सहयोग की इच्छा
अमर उजाला ब्यूरोचंडीगढ़। हरियाणा ने जापान के साथ आर्थिक और निवेश संबंधों को और मजबूत करने की दिशा में एक और महत्वपूर्ण कदम बढ़ाया है। मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी से चंडीगढ़ स्थित सिविल सचिवालय में जापान के मिजुहो बैंक के मैनेजिंग डायरेक्टर एवं इंडिया हेड रयो मुराओ के नेतृत्व में आए प्रतिनिधिमंडल ने मुलाकात की। बैठक में राज्य में रणनीतिक निवेश, औद्योगिक सहयोग और दीर्घकालिक आर्थिक साझेदारी की संभावनाओं पर विस्तृत चर्चा हुई। इस अवसर पर सीएम ने रयो मुराओ को श्रीमद्भगवद्गीता की प्रति भेंट की। बैठक के दौरान मिजुहो बैंक के प्रतिनिधिमंडल ने हरियाणा के विदेशी सहयोग विभाग के साथ एमओयू करने में रुचि जताई। प्रस्तावित सहयोग के तहत ऑटोमोबाइल विनिर्माण, शिक्षा, वित्तीय सेवाएं और विशेष रूप से सेमीकंडक्टर सेक्टर में निवेश और तकनीकी साझेदारी को बढ़ावा देने पर सहमति बनी। मुख्यमंत्री ने कहा कि सेमीकंडक्टर जैसे रणनीतिक क्षेत्र में जापान का अनुभव और तकनीकी दक्षता हरियाणा के औद्योगिक विकास को नई दिशा दे सकती है।मुख्यमंत्री ने कहा कि हरियाणा की निवेश अनुकूल नीतियों, पारदर्शी प्रशासन और मजबूत ईज ऑफ डूइंग बिजनेस इकोसिस्टम के चलते राज्य आज वैश्विक कंपनियों की पहली पसंद बनता जा रहा है। उन्होंने बताया कि ऑटोमोबाइल, शिक्षा, वित्तीय सेवाएं और सेमीकंडक्टर जैसे उभरते क्षेत्रों में हरियाणा निवेश के लिए व्यापक अवसर प्रदान करता है। प्रतिनिधिमंडल ने बताया कि हरियाणा की प्रगतिशील औद्योगिक नीतियों और कारोबारी माहौल से प्रभावित होकर मिजुहो बैंक ने अपना कार्यालय दिल्ली से गुरुग्राम स्थानांतरित किया है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 08, 2026, 19:54 IST
Chandigarh-Haryana News: हरियाणा–जापान निवेश साझेदारी को नई रफ्तार, मिजुहो बैंक ने जताई सहयोग की इच्छा #Haryana-JapanInvestmentPartnershipGainsNewMomentum #MizuhoBankExpressesWillingnessToCooperate #SubahSamachar
