Haryana: सड़क हादसों पर बोले डीजीपी-जो बचाएंगे जानें, उन्हें गणतंत्र दिवस पर मिलेगा सम्मान
हरियाणा के पुलिस महानिदेशक ओपी सिंह ने राज्य के सभी पुलिस अधिकारियों, चौकी इंचार्जों और ट्रैफिक पुलिस कर्मियों को एक सख्त पत्र लिखकर सड़क हादसों को मानव निर्मित आपदा बताते हुए हादसे रोकने के लिए पूरी ताकत से जुटने के निर्देश दिए हैं। डीजीपी ने साफ कहा कि नवंबर-दिसंबर में अपने क्षेत्र में सड़क हादसे घटाने वाले पुलिस अधिकारी गणतंत्र दिवस पर सम्मानित किए जाएंगे। वहीं, जिन इलाकों में लापरवाही या अनियंत्रित स्थिति पाई गई, उनके खिलाफ विभागीय कार्रवाई तय है। अमर उजाला में प्रकाशित सड़क हादसों को लेकर तेज दौड़ा हरियाणा, जिंदगी रह गई पीछे को स्वत संज्ञान लिया है। ओपी सिंह ने पत्र में लिखा कि जनवरी से अक्तूबर 2025 के बीच हरियाणा में करीब 4,000 लोगों की जान सड़क हादसों में गई, जो हत्या में हुई मौतों से पांच गुना अधिक है। इनमें ज्यादातर बीस से तीस वर्ष के युवा हैं जो अपने परिवार की जिम्मेदारी संभाल रहे थे। डीजीपी ओपी सिंह चेताया कि धुंध के मौसम में सड़क पर खड़ी गाड़ी जानलेवा साबित होती है, और यदि ऐसी स्थिति में हादसा होता है तो क्षेत्र के अधिकारी जिम्मेदार माने जाएंगे। डीजीपी ने कहा कि हादसे में घायल व्यक्ति को आधे घंटे के भीतर अस्पताल पहुंचाना अनिवार्य है। उन्होंने यह भी जोड़ा कि लोगों को याद दिलाना होगा कि सड़क का इस्तेमाल अधिकार नहीं, जिम्मेदारी है। नियम तोड़ने वालों की जगह सड़क पर नहीं, जेल में है। डीजीपी ने लिखा कि सैकड़ों जानें आपके प्रयास से बच सकती हैं। जो अपने क्षेत्र में सड़क सुरक्षा का उदाहरण पेश करेंगे, उन्हें गणतंत्र दिवस पर सम्मानित किया जाएगा। डीजीपी ने अधिकारियों को दिए निर्देश अपने क्षेत्र में ब्लाइंडस्पॉट और एक्सीडेंट हॉटस्पॉट की पहचान कर सुधार करें। शराब पीकर गाड़ी चलाने वालों को जेल भेजें और ओवरस्पीडिंग पर बेदर्दी से चालान करें। ट्रक ऑपरेटरों से प्रशिक्षित ड्राइवर और आराम की नीति सुनिश्चित कराएं। हिट-एंड-रन मामलों में सख्त सजा और लाइसेंस रद्द करने की कार्रवाई करें। सड़क निर्माण विभाग के साथ मिलकर डिज़ाइन फॉल्ट, साइन बोर्ड और मनमाने कट्स सुधारें।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 10, 2025, 09:42 IST
Haryana: सड़क हादसों पर बोले डीजीपी-जो बचाएंगे जानें, उन्हें गणतंत्र दिवस पर मिलेगा सम्मान #CityStates #Chandigarh-haryana #HaryanaDgpOpSingh #RoadAccidentsInHaryana #SubahSamachar
