Haryana: शेफाली वर्मा को सीएम नायब सैनी ने साैंपा डेढ़ करोड़ का चेक, महिला आयोग ने बनाया ब्रांड एंबेसडर
विश्व चैम्पियन क्रिकेटर शेफाली वर्मा बुधवार को मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी से मिली। मुख्यमंत्री ने संत कबीर कुटीर पर शेफाली वर्मा का स्वागत किया। हरियाणा सरकार की तरफ से 1.50 करोड़ का कैश अवार्ड और ग्रेड ए ग्रेडेशन सर्टिफिकेट दिया गया। हरियाणा महिला आयोग ने भी शेफाली को अपना ब्रांड एंबेसडर नियुक्त किया। सीएम ने कहा कि शेफाली ने ना केवल प्रदेश बल्कि पूरे देश का मान बढ़ाया। शेफाली पूरे देश के युवाओं के लिए प्रेरणास्रोत है। शेफाली वर्मा ने परिवार सहित हरियाणा सरकार का धन्यवाद किया है। उन्होंने कहा कि पूरे देश में हरियाणा खेलों का रोल मॉडल है। उन्होंने खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करने के लिए हरियाणा सरकार का धन्यवाद किया।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 12, 2025, 14:48 IST
Haryana: शेफाली वर्मा को सीएम नायब सैनी ने साैंपा डेढ़ करोड़ का चेक, महिला आयोग ने बनाया ब्रांड एंबेसडर #CityStates #Chandigarh-haryana #HaryanaCmNayabSaini #CricketerShefaliVerma #SubahSamachar
