Haryana: सीएम दो हजार करोड़ रुपये की परियोजनाओं की देंगे सौगात, वर्चुअल करेंगे उद्घाटन व शिलान्यास

हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल प्रदेश वासियों को दो हजार करोड़ की विकास परियोजनाओं की सौगात देंगे। शुक्रवार को मुख्यमंत्री गुरुग्राम से वर्चुअली इन सभी परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे। बता दें कि वर्ष 2019 से अब तक पांच बार इस तरह के कार्यक्रमों में मुख्यमंत्री जनता को साढ़े 10 हजार करोड़ रुपये से ज्यादा की परियोजनाएं समर्पित कर चुके हैं। पिछले आठ वर्षों में किए गए विकास कार्यों के फलस्वरूप हरियाणा की गिनती आज देश के विकसित राज्यों में है। स्वास्थ्य की दृष्टि से अस्पतालों, डिस्पेंसरियों व सामुदायिक केंद्रों को सुदृढ़ करना, व्यापार को बढ़ावा, सड़कों का जाल बिछाकर उद्योग में वृद्धि से लेकर विकास के नये रास्ते खोलना जैसे अनेकों कार्य करके हरियाणा सरकार ने पंचकूला से लेकर मेवात क्षेत्र तक पूरे राज्य का समुचित विकास सुनिश्चित किया है। आईटी का उपयोग करते हुए वर्ष 2019 में पहली बार वर्चुअल माध्यम से मुख्यमंत्री ने जब प्रदेशभर को करोड़ों रुपये की परियोजनाओं की सौगात दी थी, संभवत: तब किसी ने भी यह नहीं सोचा था कि भविष्य में हरियाणा में डिजिटल युग आने वाला है। मुख्यमंत्री ने 3 मार्च, 2019 को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से 4,022 करोड़ 76 लाख रुपये की लागत की 209 विकास परियोजनाओं का उद्घाटन एवं शिलान्यास किया था।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 06, 2023, 00:39 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Haryana: सीएम दो हजार करोड़ रुपये की परियोजनाओं की देंगे सौगात, वर्चुअल करेंगे उद्घाटन व शिलान्यास #CityStates #Chandigarh #Haryana #Punjab #HaryanaCmManoharLal #HaryanaGovernment #HaryanaNews #HaryanaLatestNews #HaryanaNewsToday #SubahSamachar