Hartalika Teej 2025: शरीर, मन और आत्मा की तीन-स्तरीय साधना है हरतालिका तीज व्रत , जानें राशि अनुसार श्रृंगार
Hartalika Teej 2025 Rashi Anusar Shringar: हरतालिका तीज की पुण्य शक्ति और नारी का दृढ़ संकल्प पति के भाग्य को भी सकारात्मक रूप से प्रभावित करता है। शिव-गौरी की पूजा करना विशेषकर सौभाग्यवती स्त्रियों के लिए पति-पुत्र संतति एवं पौत्रादि सुखों को बढ़ाने वाला है। तीज शब्द तृतीया तिथि से निकला है- यह शुभ तिथि स्त्रियों के लिए तीन-स्तरीय साधना है, जिसमें निर्जल व्रत द्वारा शरीर का संयम, कामना का त्याग कर मन का अनुशासन और प्रेम-भक्ति द्वारा आत्मकल्याण किया जाता है। हरतालिका तीज के दिन धर्मशास्त्रों में वर्णित संपूर्ण विधि-विधानपूर्वक व्रत-पूजन कर जब एक स्त्री अपने भीतर की सुप्त शक्ति को जागृत करती है तो वह सिंदूर की रेखा से आगे बढ़कर सौभाग्य की देवी स्वरूपा हो जाती है। Ganesh Chaturthi 2025:गणेश चतुर्थी पर पूजा के लिए मिलेगा इतना समय, यहां जानें शुभ मुहूर्त और पूजन विधि Ganesh Chaturthi 2025:27 अगस्त से शुरू होगा गणेश उत्सव, जानिए इस तिथि और गणपति की महिमा
- Source: www.amarujala.com
- Published: Aug 23, 2025, 12:04 IST
Hartalika Teej 2025: शरीर, मन और आत्मा की तीन-स्तरीय साधना है हरतालिका तीज व्रत , जानें राशि अनुसार श्रृंगार #Festivals #National #HartalikaTeej2025 #HartalikaTeej2025PujaMuhurat #HartalikaTeej #HartalikaTeejKabHai #HartalikaTeej2025Date #Hartalika #Hartalika2025 #SubahSamachar