वर्ल्डवाइड 100 करोड़ पार हुई 'एक दीवाने की दिवानीयत' की कमाई, बनी हर्षवर्धन की सबसे सफल फिल्म
हर्षवर्धन राणे ने इंस्टाग्राम पोस्ट साझा करते हुए बताया कि उनकी फिल्म एक दीवाने की दीवानीयत ने 100 करोड़ का वर्ल्डवाइड ग्रास कलेक्शन कर लिया है। इस बात से वह काफी खुश हैं क्योंकि यह उनके करियर की सबसे सफल फिल्म बन चुकी है। इंस्टाग्राम पोस्ट पर हर्षवर्धन ने कैप्शन लिखा, मिला पूरी दुनिया का प्यार, दीवानों ने किया सौ करोड़ पार। जानिए, फिल्म का वर्ल्डवाइड का आंकड़ा और भारत में यह फिल्म कितना कमाने में कामयाब रही है। बजट से तीन गुना ज्यादा कमाई मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार इस फिल्म का बजट लगभग 30 करोड़ रुपये बताया गया है। वर्ल्डवाइड यह फिल्म ग्रास 101.1 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर चुकी है। इस तरह देखा जाए ताे फिल्म ने अपने बजट से तीन गुना ज्यादा कमाई कर ली है। View this post on Instagram A post shared by Harshvardhan Rane (@harshvardhanrane) ये खबर भी पढ़ें:लखनऊ में हर्षवर्धन से हुई खींचतान, भीड़ ने घेरा; वीडियो शेयर कर एक्टर ने लड़कियों से की यह अपील भारत में कितना हुआ कलेक्शन सैकनिल्क के अनुसार फिल्म एक दीवाने की दीवानीयत ने 14वें दिन यानी साेमवार को 42 लाख रुपये की कमाई की है। फिल्म ने रविवार को 3.48 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया। कुल कमाई की बात करें तो फिल्म ने भारतीय बॉक्स ऑफिस पर 64.55 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है। दो हफ्ते में आकर हर्षवर्धन की फिल्म ने यह कमाई की है। फिल्म में दिखी जुनूनी इश्क की कहानी हर्षवर्धन राणे की फिल्मएक दीवाने की दीवानियत एक जुनूनी आशिक की कहानी है। फिल्म में हर्षवर्धन राणे ने विक्रमादित्य नाम के एक आर्टिस्ट का रोल किया है। जो अदा (सोनम बाजवा) नाम की लड़की के प्यार में डूब जाता है। लेकिन यह कहानी आगे चलकर पागलपन, जुनूनकी हद में बदल जाती है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 03, 2025, 14:46 IST
वर्ल्डवाइड 100 करोड़ पार हुई 'एक दीवाने की दिवानीयत' की कमाई, बनी हर्षवर्धन की सबसे सफल फिल्म #Bollywood #Entertainment #National #HarshvardhanRane #FilmEkDeewaneKiDeewaniyat #EkDeewaneKiDeewaniyatCross100Crore #EkDeewaneKiDeewaniyatWorldwideCollection #SubahSamachar
