यूपी में हर्ष फायरिंग: असलहे के साथ युवक की वीडियो वायरल, गांव में पहुंची पुलिस; एसपी बोले- होगी सख्त कार्रवाई
गौराबादशाहपुर थाना क्षेत्र के एक गांव में मांगलिक कार्यक्रम में डांस करने के दौरान एक युवक द्वारा अवैध असलहे से हर्ष फायरिंग करने का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया। वायरल वीडियो को किसी ने एक्स पर पोस्ट कर दिया। इस पर एसपी डॉ कौस्तुभ के निर्देश पर रविवार को तड़के सुबह ही पुलिस फोर्स जांच करने उक्त गांव में पहुंच गई। रविवार को सुबह सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ। इसमें एक मांगलिक कार्यक्रम में डांस करने के दौरान असलहे से एक युवक द्वारा हर्ष फायरिंग की गई। इस वीडियो को किसी ने एक्स पर पोस्ट कर दिया। वायरल वीडियो को संज्ञान में लेते हुए पुलिस अधीक्षक डॉ. कौस्तुभ ने तत्काल थानाध्यक्ष गौराबादशाहपुर प्रवीण यादव को जांच करने का निर्देश दिए। जिस पर रविवार को सुबह आठ बजे ही थानाध्यक्ष प्रवीण यादव, एसएसआई मंशा राम गुप्ता को साथ लेकर फोर्स के साथ बकथरी गांव पहुंच गए। वायरल वीडियो में दिख रहे युवक की पहचान करने में जुट गए। थानाध्यक्ष ने बकथरी गांव के कई लोगो से इस वीडियो के बारे में पूछताछ की। इस बाबतसीओ केराकत अजीत रजक ने बताया कि असलहे से हर्ष फायरिंग का वीडियो वायरल हुआ है। जिसकी जांच खुद थानाध्यक्ष गौराबादशाहपुर प्रवीण यादव को गांव में भेजकर कराया जा रहा है। युवक की पहचान होते ही उक्त युवक पर विधिक कार्रवाई की जाएगी।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 02, 2025, 14:30 IST
यूपी में हर्ष फायरिंग: असलहे के साथ युवक की वीडियो वायरल, गांव में पहुंची पुलिस; एसपी बोले- होगी सख्त कार्रवाई #CityStates #Jaunpur #Varanasi #JaunpurPolice #JaunpurNews #LatestNews #VideoViral #SubahSamachar
