SMAT: सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में हर्ष दुबे करेंगे विदर्भ की कप्तानी, सैमसन की अगुआई में उतरेगी केरल की टीम
दोहा में राइजिंग स्टार्स एशिया कप में शानदार प्रदर्शन करने वाले ऑलराउंडर हर्ष दुबे 26 नवंबर से होने वाली सैयद मुश्ताक अली टी20 ट्रॉफी में विदर्भ की 17 सदस्यीय टीम की अगुआई करेंगे। पिछले सत्र के कप्तान और भारत के टी20 अंतरराष्ट्रीय विकेटकीपर बल्लेबाज जितेश शर्मा टीम का हिस्सा नहीं हैं। जितेश राइजिंग स्टार्स एशिया कप के दौरान भारत ए के कप्तान थे।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 23, 2025, 04:32 IST
SMAT: सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में हर्ष दुबे करेंगे विदर्भ की कप्तानी, सैमसन की अगुआई में उतरेगी केरल की टीम #CricketNews #National #HarshDubey #VidarbhaCaptain #SyedMushtaqAliTrophy #SanjuSamson #KeralaTeam #SubahSamachar
