हरलीन ने बढ़ाया सिख समाज का मान : प्रीतम सिंह

सीएम की परीक्षा में नवीं रैंक हासिल करने पर समाज के लोगों ने हरलीन के घर जाकर किया सम्मानमेरठ। पूरे देश में आयोजित चार्टर्ड अकाउंटेंट (सीए) परीक्षा में नवीं रैंक हासिल करने वाली हरलीन काैर का सिख समाज के लोगों ने सम्मान किया। ज्ञानी प्रीतम सिंह ने कहा कि हरलीन ने समाज का मान बढ़ाया है।सिख समाज के लोगों का एक प्रतिनिधिमंडल हरलीन काैर के आवास पर पहुंचा। ज्ञानी प्रीतम सिंह के नेतृत्व में पहुंचे प्रतिनिधि मंडल ने हरलीन कौर के घर पर पारंपरिक तरीके से शुभकामनाएं प्रेषित कीं। गुरुद्वारा गुरु नानक नगर से लाया गया सरोपा (सम्मान चादर) सरदार दलजीत सिंह ने हरलीन को भेंट की। इस अवसर पर समुदाय के प्रमुख सदस्यों ने बेटी की उपलब्धि को सिख सिद्धांतों से जोड़ते हुए कहा कि यह मेहनत और गुरु की कृपा का प्रतीक है। गुरुद्वारा कालिंदी के अध्यक्ष विक्की चावला ने जपजी साहिब का पवित्र गुटका भेंट कर हरलीन का मान बढ़ाया। मनप्रीत सिंह ने गगनप्रीत सिंह के साथ मिलकर गुरुद्वारा साहिब से लाया गया एक अन्य सरोपा प्रदान किया। गुरु नानक नगर गुरुद्वारा के अध्यक्ष सरदार राजेंद्र सिंह भी इस कार्यक्रम में उपस्थित रहे। परिवार और गुरु ग्रंथ साहिब के आशीर्वाद का परिणाम : हरलीनहरलीन कौर ने इस सम्मान पर भावुक होकर कहा यह उपलब्धि मेरे परिवार और गुरु ग्रंथ साहिब के आशीर्वाद का परिणाम है। मैं समुदाय की इस सराहना के लिए आभारी हूं। सिख समुदाय के सदस्यों ने हरलीन को भविष्य की कामना करते हुए कहा कि ऐसी प्रतिभाएं समुदाय की उन्नति का आधार बनेगी।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 04, 2025, 19:01 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




हरलीन ने बढ़ाया सिख समाज का मान : प्रीतम सिंह #HarleenHasEnhancedThePrestigeOfTheSikhCommunity:PritamSingh #SubahSamachar